बेतियाः नरकटियागंज में ऑटो और स्कूटी की टक्कर(auto and scooty collision) में स्कूटी पर सवार तीन युवक बुरी तरह घायल हो गए. जिसमें दो लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है. फिलहाल डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार (first aid) के बाद युवकों को बेहतर उपचार के लिए दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया है.
ये भी पढ़ेंः अररिया : परमान नदी में डूबे व्यक्ति का शव दूसरे दिन मिला, काफी मशक्कत के बाद गोताखोरों ने निकाला
ये हादसा नरकटियागंज-लौरिया मुख्य पथ में जयमंगलापुर गांव के पास हुआ. जहां टेम्पो और स्कूटी की आपस में भिड़ंत हो गई. स्कूटी पर तीन युवक सवार थे. जो बुरी तरह से घायल हो गए.
घटना के बाद ऑटो चालक भाग निकला. घायलों में ब्लॉक रोड निवासी मो. आदिल, मो. परवेज और दिउलिया गांव निवासी तौसीक शामिल हैं. इनमें से आदिल और परवेज की गंभीर स्थिति को देखते हुए दोनों को बेतिया रेफर कर दिया गया. जबकि एक की हालत सामान्य है.
घटना को लेकर थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि घटना की जांच पड़ताल की जा रही है. स्कूटी को थाने पर लाया गया है. ठोकर मारकर भागने वाले ऑटो चालक की पहचान कराई जा रही है. जल्द ही ऑटो को जब्त करते हुए चालक को गिरफ्तार किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः तेज गति से आ रही बस से बचने के दौरान बाइक दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत
बता दें कि जिले में इन दिनों में तेज रफ्तार के कहर से आए दिन सड़क दुर्घटना हो रही है. ऐसे में बिना मानक के ऑटो की संख्या सड़कों पर लगातार बढ़ती जा रही है. कई चालक अनाधिकृत रूप से ऑटो चला रहे हैं. जिनके पास ना तो लाइसेंस है और न चलाने का अनुभव. ऐसे में हर रोज ऑटो चालकों की लापरवाही से लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं.