ETV Bharat / state

बेतिया में बस स्टैंड पर वर्चस्व को लेकर चली गोली, तीन घायल - बेतिया में गोलीबारी

बेतिया में बस स्टैंड पर वर्चस्व को लेकर गोलीबारी का मामला सामने आया है. गोलीबारी में तीन लोग गंभीर रूप से घायल (Three injured in firing at bus stand in Bettiah) हो गए हैं. बताया जा रहा है कि बस स्टैंड पर इनचार्जिंग के वर्चस्व को लेकर गोलीबारी की घटना हुई है. इसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. सभी का इलाज बेतिया जीएमसीएच में चल रहा हैं.

बेतिया में बस स्टैंड पर वर्चस्व को लेकर चली गोली
बेतिया में बस स्टैंड पर वर्चस्व को लेकर चली गोली
author img

By

Published : Nov 16, 2022, 10:34 AM IST

बेतियाः बिहार के बेतिया स्थित बस स्टैंड पर वर्चस्व के लेकर दो पक्षों में गोलीबारी की घटना (Firing on Supremacy at Bettiah Bus Stand) की जानकारी मिली है. दो पक्षों में बस स्टैंड पर इंचार्जिंग को लेकर जमकर मारपीट हुई. इसी बीच गोलीबारी भी शुरू हो गई. गोलीबारी में तीन लोग घायल हो गए. दरअसल, कुछ दिन पहले भी बस इंचार्जिंग को लेकर दोनों पक्ष में जमकर मारपीट हुई थी. मारपीट में दोनों पक्ष के लोगों को हल्की चोट लगी थी. इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से मामले का निपटारा कर दिया गया था. कल देर रात फिर रात्रि बस इंचार्जिंग को लेकर दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए.

ये भी पढ़ेंः VIDEO: बेतिया में वार्ड सदस्य के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग, 4 लोगों को लगी गोली

पहले हुई मारपीट, फिर चली गोलीः दोनों पक्षों के बीच पहले जमकर मारपीट हुई. फिर लाठी-डंडे चले. एक पक्ष के लोग मारपीट में गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके बाद उन्होंने भी फायरिंग की और फरार हो गए. फायरिंग में तीन लोग घायल हो गए. इसके बाद आनन-फानन में घायलों को लेकर स्थानीय लोग बेतिया जीएमसीएच पहुंचे. यहां उनका उपचार जारी है. घायल युवक में मोहित श्रीवास्तव उर्फ प्रिंस श्रीवास्तव, प्रवीण कुमार उर्फ रानू, शिवम कुमार उर्फ छोटू श्रीवास्तव शामिल हैं.

घटना के बाद दोनों पक्षों के लोग फरारः घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस के पहुंचते ही बस स्टैंड में मौजूद सभी लोग फरार हो गए. पुलिस दूसरे पक्ष के युवक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है और मामले की जांच में जुट गई है. बस स्टैंड पर गोलीबारी की घटना के बाद आसपास दहशत का माहौल छाया हुआ है.



बेतियाः बिहार के बेतिया स्थित बस स्टैंड पर वर्चस्व के लेकर दो पक्षों में गोलीबारी की घटना (Firing on Supremacy at Bettiah Bus Stand) की जानकारी मिली है. दो पक्षों में बस स्टैंड पर इंचार्जिंग को लेकर जमकर मारपीट हुई. इसी बीच गोलीबारी भी शुरू हो गई. गोलीबारी में तीन लोग घायल हो गए. दरअसल, कुछ दिन पहले भी बस इंचार्जिंग को लेकर दोनों पक्ष में जमकर मारपीट हुई थी. मारपीट में दोनों पक्ष के लोगों को हल्की चोट लगी थी. इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से मामले का निपटारा कर दिया गया था. कल देर रात फिर रात्रि बस इंचार्जिंग को लेकर दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए.

ये भी पढ़ेंः VIDEO: बेतिया में वार्ड सदस्य के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग, 4 लोगों को लगी गोली

पहले हुई मारपीट, फिर चली गोलीः दोनों पक्षों के बीच पहले जमकर मारपीट हुई. फिर लाठी-डंडे चले. एक पक्ष के लोग मारपीट में गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके बाद उन्होंने भी फायरिंग की और फरार हो गए. फायरिंग में तीन लोग घायल हो गए. इसके बाद आनन-फानन में घायलों को लेकर स्थानीय लोग बेतिया जीएमसीएच पहुंचे. यहां उनका उपचार जारी है. घायल युवक में मोहित श्रीवास्तव उर्फ प्रिंस श्रीवास्तव, प्रवीण कुमार उर्फ रानू, शिवम कुमार उर्फ छोटू श्रीवास्तव शामिल हैं.

घटना के बाद दोनों पक्षों के लोग फरारः घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस के पहुंचते ही बस स्टैंड में मौजूद सभी लोग फरार हो गए. पुलिस दूसरे पक्ष के युवक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है और मामले की जांच में जुट गई है. बस स्टैंड पर गोलीबारी की घटना के बाद आसपास दहशत का माहौल छाया हुआ है.



ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.