ETV Bharat / state

मोतिहारी पुलिस को बड़ी कामयाबी, हथियार के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार - Chakia DSP Sharat RS

चकिया पुलिस ने पेट्रोल पंप लूटकांड और एक सीएसपी संचालक के साथ हुई लूट में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार (Three criminals arrested in Motihari) कर लिया है. गिरफ्तारी के दौरान पुलिस को तीनों के पास से कई हथियार भी बरामद हुए है. पुलिस के मुताबिक तीनों अपराधियों ने हाल ही में राजपुर पेट्रोल पम्प पर लूटपाट और सीएसपी संचालक के साथ लूटपाट की बात को भी स्वीकारा है.

हथियार के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार
हथियार के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 26, 2022, 7:01 AM IST

Updated : Dec 26, 2022, 8:42 AM IST

मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण में चकिया पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने पेट्रोल पंप लूटकांड और एक सीएसपी संचालक के साथ हुई लूट की घटना का सफल उद्भेदन किया है. गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए तीन अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार (Three criminals arrested with weapons in Motihari) किया.

ये भी पढ़ें- पटनाः मोबिल लदी पिकअप वैन लूट मामले का खुलासा, पुलिस ने सात अपराधियों को किया गिरफ्तार

गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई: चकिया डीएसपी शरत आरएस (Chakia DSP Sharat RS) ने बताया कि कुछ हथियारबंद अपराधियों के बाइक से घुमने की गुप्त सूचना मिली थी. जिसके बाद प्राप्त सूचना के आधार पर चकिया और केसरिया पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान शुरु किया. इस दौरान एसएच 74 पर मोहम्मदपुर स्थित चांदी माई स्थान के पास एक बाइक पर तीन युवक सवार होकर आ रहा था लेकिन जैसे ही उसने पुलिस को देखा. बाइक सवार भागने लगे. जिसके बाद पुलिस ने बाइक सवार दो अपराधियों को खदेड़ कर पकड़ लिया. जबकि एक युवक मौके से फरार हो गया था लेकिन दोनों आरोपियों की निशानदेही पर तीसरे आरोपी को भी पकड़ लिया गया.

हथियार के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार: पुलिस ने तीनों आरोपियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपियों के पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, मोबाइल, एक मोटरसाइकिल और पांच हजार रुपया नगद बरामद किया गया. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अफसर हुसैन, नवीन कुमार और पवन कुमार सहनी के रुप में हुई है. पुलिस के मुताबिक इन तीनों आरोपियों ने कई लूटकांड मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. तीनों ने हाल ही में केसरिया थाना क्षेत्र के राजपुर पेट्रोल पम्प पर हुए लूटपाट के अलावा एक सीएसपी संचालक के साथ लूटपाट की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.

ये भी पढ़ें- लूट में मिले चेक को क्लियर करवाने जा रहा था बैंक, पुलिस ने पकड़ा तो पूरे गैंग का हुआ खुलासा

मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण में चकिया पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने पेट्रोल पंप लूटकांड और एक सीएसपी संचालक के साथ हुई लूट की घटना का सफल उद्भेदन किया है. गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए तीन अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार (Three criminals arrested with weapons in Motihari) किया.

ये भी पढ़ें- पटनाः मोबिल लदी पिकअप वैन लूट मामले का खुलासा, पुलिस ने सात अपराधियों को किया गिरफ्तार

गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई: चकिया डीएसपी शरत आरएस (Chakia DSP Sharat RS) ने बताया कि कुछ हथियारबंद अपराधियों के बाइक से घुमने की गुप्त सूचना मिली थी. जिसके बाद प्राप्त सूचना के आधार पर चकिया और केसरिया पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान शुरु किया. इस दौरान एसएच 74 पर मोहम्मदपुर स्थित चांदी माई स्थान के पास एक बाइक पर तीन युवक सवार होकर आ रहा था लेकिन जैसे ही उसने पुलिस को देखा. बाइक सवार भागने लगे. जिसके बाद पुलिस ने बाइक सवार दो अपराधियों को खदेड़ कर पकड़ लिया. जबकि एक युवक मौके से फरार हो गया था लेकिन दोनों आरोपियों की निशानदेही पर तीसरे आरोपी को भी पकड़ लिया गया.

हथियार के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार: पुलिस ने तीनों आरोपियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपियों के पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, मोबाइल, एक मोटरसाइकिल और पांच हजार रुपया नगद बरामद किया गया. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अफसर हुसैन, नवीन कुमार और पवन कुमार सहनी के रुप में हुई है. पुलिस के मुताबिक इन तीनों आरोपियों ने कई लूटकांड मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. तीनों ने हाल ही में केसरिया थाना क्षेत्र के राजपुर पेट्रोल पम्प पर हुए लूटपाट के अलावा एक सीएसपी संचालक के साथ लूटपाट की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.

ये भी पढ़ें- लूट में मिले चेक को क्लियर करवाने जा रहा था बैंक, पुलिस ने पकड़ा तो पूरे गैंग का हुआ खुलासा

Last Updated : Dec 26, 2022, 8:42 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.