बेतिया: पश्चिम चंपारण में अपराध (Crime IN West Champaran) की घटनाओं पर लगाम लगाने को लेकर पुलिस इन दिनों सक्रिय है और लगातार इलाके में गश्ती अभियान चला रही है. इसी कड़ी में जिले के योगापट्टी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस संध्या गश्ती के दौरान कट्टा और कारतूस के साथ तीन बदमाशों को गिरफ्तार (Three Miscreants Arrested) किया है.
ये भी पढ़ें-जमुई में रंगदारी मांगने और गोलीबारी करने के आरोप में तीन बदमाश गिरफ्तार
तीन बदमाश गिरफ्तार: बेतिया एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया कि नगर के संतघाट वार्ड नंबर 15 निवासी शिवशंकर पाल उर्फ छोटू पाल, कालीबाग ओपी क्षेत्र के पश्चिमी करगहिया के आलोक कुमार और योगापट्टी नवगांवा के राजन कुमार को गिरफ्तार किया गया है. तीनों के पास से दो देसी पिस्तौल, दो खाली सहित आठ कारतूस और दो मोबाइल फोन बरामद किया है.
अवैध हथियार बरामद: गिरफ्तार बदमाशों का पुराना अपराधिक इतिहास रहा है. वर्ष 2020 में नगर थाना क्षेत्र में जानलेवा हमले के एक मामले में शिवशंकर पाल पहले भी जेल जा चुका है. एसपी ने बताया कि संध्या गश्ती के दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि योगापट्टी थाना क्षेत्र के लौकरिया माई स्थान के बगल में कच्ची सड़क पर तीन युवक देसी कट्टा लेकर घूम रहे हैं. सूचना के सत्यापन के लिए पुलिस की टीम वहां पहुंची तो तीनों भागने लगें. ग्रामीणों के सहयोग से तीनों को पकड़ा गया. तलाशी के दौरान उनके पास से देसी पिस्तौल, कारतूस और सेलफोन बरामद हुआ.
ग्रामीणों के सहयोग से गिरफ्तार: इधर नवगांवा के ग्रामीणों ने बताया कि लौकरिया गांव में नवनिर्मित दुर्गा मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर चंडी महायज्ञ का आयोजन किया गया है. रात में भजन कीर्तन का आयोजन किया गया था. इसी दौरान 5 अपराधी सामान्य वेशभूषा में आए. वे किसी को ढूंढ रहे थे. कुछ देर के बाद वापस लौट गए और महायज्ञ स्थल से थोड़ी दूरी पर जाकर फायरिंग कर दी. फायरिंग की आवाज सुन ग्रामीण उधर दौड़े तो पांचों भागने लगे. तब ग्रामीणों ने खदेड़ कर तीन बदमाशों को पकड़ लिया. बाद में ग्रामीणों ने तीनों को पुलिस के हवाले कर दिया.
ये भी पढ़ें-अररिया सीएसपी संचालक लूटकांड: दो आरोपी कट्टा और 13 कारतूस के साथ गिरफ्तार
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP