ETV Bharat / state

बाप रे! इतनी देर तक हाथी पीता रहा चापाकल का ठंडा पानी.. लोगों की उमड़ पड़ी भीड़, देखें VIDEO

बेतिया में हाथी के पानी पीने का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है लेकिन आपको ये जानकर आश्चर्य होगा कि गजराज ने कितने देर तक यहां पानी का सेवन किया. जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर.. (bettiah video viral)

elephant drank water from hand pump in bettiah
elephant drank water from hand pump in bettiah
author img

By

Published : Jan 10, 2023, 8:10 PM IST

बेतिया हाथी वीडियो वायरल

बेतिया: बिहार के बेतिया से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसने लोगों को पानी का महत्व समझा दिया है. योगापट्टी गांव में एक हाथी अपने महावत के साथ पहुंचा लेकिन हाथी काफी प्यासा था. पास में ही एक चापाकल था जिससे कुछ लोग पानी भर रहे थे. चापाकल को देख गजराज भी वहीं रुक गए और पानी पीने के लिए माहौल बनाने लगे. (elephant drank water from hand pump in bettiah)

पढ़ें- बगहा में बाघ का हमला! एक बच्ची और युवक घायल, खेत में साग चुनते समय बनाया शिकार

बेतिया में चापाकल के पानी से हाथी ने बुझायी प्यास: हाथी की हरकतें देख महावत समझ गया कि उसे प्यास लगी है. फिर क्या था हाथी का महावत चापाकल चलाने लगा और हाथी अपने सूड से पानी पीने लगा. हाथी लगातार पानी पीता ही जा रहा था. महावत चापाकल चला चलाकर थक गया लेकिन हाथी का पानी पीने का सिलसिला चलता रहा. गजराज लगभग आधे घंटे तक पानी पीते रहे. आधे घंटे तक हाथी के पानी पीने का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

हाथी के पानी पीने का वीडियो वायरल: हाथी काफी देर तक पानी पीता रहा. इसकी खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गई. ग्रामीण गजराज की इस हरकत को देखने के लिए मौके पर जमा होने लगे. मामला योगापट्टी प्रखंड के मच्छरगांवा नगर पंचायत के पूर्व टोला गांव का है. जहां हाथी का चापाकल से पानी पीने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

हमेशा इसी हैंड पंप से हाथी पीता है पानी: बता दें कि जब भी इस रास्ते से हाथी गुजरात है तो इस चापाकल का पानी जरूर पीता है. अक्सर बड़े जानवरों को नदी या तालाबों में पानी पीते देखा जाता है. ऐसे हाथी का इस तरह से चापाकल पर पानी पीने का तरीका लोगों के लिए मनोरंजन हो गया है. जिसका वीडियो बना लोग सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं. खास बात ये कि ग्रामीण हमेशा गजराज के प्यास लगने और यहां से गुजरने का इंतजार करते हैं. जब भी हाथी पानी पीने चापाकल पहुंचता है तो लोगों की भीड़ भी उसे देखने के लिए इकट्ठा हो जाती है.

बेतिया हाथी वीडियो वायरल

बेतिया: बिहार के बेतिया से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसने लोगों को पानी का महत्व समझा दिया है. योगापट्टी गांव में एक हाथी अपने महावत के साथ पहुंचा लेकिन हाथी काफी प्यासा था. पास में ही एक चापाकल था जिससे कुछ लोग पानी भर रहे थे. चापाकल को देख गजराज भी वहीं रुक गए और पानी पीने के लिए माहौल बनाने लगे. (elephant drank water from hand pump in bettiah)

पढ़ें- बगहा में बाघ का हमला! एक बच्ची और युवक घायल, खेत में साग चुनते समय बनाया शिकार

बेतिया में चापाकल के पानी से हाथी ने बुझायी प्यास: हाथी की हरकतें देख महावत समझ गया कि उसे प्यास लगी है. फिर क्या था हाथी का महावत चापाकल चलाने लगा और हाथी अपने सूड से पानी पीने लगा. हाथी लगातार पानी पीता ही जा रहा था. महावत चापाकल चला चलाकर थक गया लेकिन हाथी का पानी पीने का सिलसिला चलता रहा. गजराज लगभग आधे घंटे तक पानी पीते रहे. आधे घंटे तक हाथी के पानी पीने का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

हाथी के पानी पीने का वीडियो वायरल: हाथी काफी देर तक पानी पीता रहा. इसकी खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गई. ग्रामीण गजराज की इस हरकत को देखने के लिए मौके पर जमा होने लगे. मामला योगापट्टी प्रखंड के मच्छरगांवा नगर पंचायत के पूर्व टोला गांव का है. जहां हाथी का चापाकल से पानी पीने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

हमेशा इसी हैंड पंप से हाथी पीता है पानी: बता दें कि जब भी इस रास्ते से हाथी गुजरात है तो इस चापाकल का पानी जरूर पीता है. अक्सर बड़े जानवरों को नदी या तालाबों में पानी पीते देखा जाता है. ऐसे हाथी का इस तरह से चापाकल पर पानी पीने का तरीका लोगों के लिए मनोरंजन हो गया है. जिसका वीडियो बना लोग सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं. खास बात ये कि ग्रामीण हमेशा गजराज के प्यास लगने और यहां से गुजरने का इंतजार करते हैं. जब भी हाथी पानी पीने चापाकल पहुंचता है तो लोगों की भीड़ भी उसे देखने के लिए इकट्ठा हो जाती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.