पश्चिम चंपारण: जिले में आपराधिक घटनाएं बढ़ गई हैं. ताजा मामला मझौलिया थाना क्षेत्र का है. यहां अज्ञात चोरों ने सोमवार की देर रात एक घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने घर से लाखों रुपये के आभूषण और नकद रुपये उड़ा लिए.
शादी के लिए रखे थे गहने और रुपये
बताया जा रहा है कि पिपरा कटहरी टोला वार्ड नम्बर 12 में अमीरका ठाकुर और भाई लक्ष्मण ठाकुर के घर में से चोरों ने लाखों रुपये के आभूषण समेत 50 से 60 हजार रुपये नकद चोरी कर ली. अमीरका ठाकुर के घर में लड़की की शादी होने वाली है. शादी के लिए घर में गहने रुपये और अन्य सामान रखे गए थे.
ये भी पढ़ेः बिहार में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 2.62 लाख के पार, अब तक 1541 लोगों की मौत
छानबीन में जुटी पुलिस
पीड़ित ने बताया कि परिवार के लोग बाहर में रहकर काम करते हैं और बच्ची की शादी को लेकर हर तरह से तैयारी में जुटे हुए हैं. लेकिन चोरों ने हमारे अरमानों पर पानी फेर दिया. चोरों ने चोरी करके तीन पेटी को घर के बगल में बांस और गेहूं के खेत में फेंक दिया गया था. पीड़ित परिवार ने थाने में मामला दर्ज करवाया है. पुलिस फिलहाल छानबीन में जुट गई है.