बेतिया: बिहार में इन दिनों अपराध लगातार बढ़ता जा रहा है. अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गये हैं कि आम इंसान तो छोड़िए, अब नेताओं का भी घर सुरक्षित नहीं है. ताजा मामला नगर थाना क्षेत्र के कोतवारी चौक की है, जहां चोरों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल के चाचा के घर भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है.
यह भी पढ़ें - मोतिहारी: चोरी की 3 मोटरसाइकिल के साथ 4 चोर गिरफ्तार, 3 फरार
बता दें कि चोरों ने घर में रखा बर्तन, आभूषण, कपड़ा, कंबल और रजाई सहित 75 हजार कैश के साथ लाखों रुपये के सामान की चोरी कर ली है. सबसे हैरत की बात तो यह है कि कल घर के मालिक ने करीब तीन बजे नगर थाना में चोरी की शिकायत की और फिर चोरों ने देर रात घर में दोबारा धावा बोल दिया.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल के चचेरे भाई और घर के मालिक प्रसून जायसवाल 24 फरवरी को घर के किसी काम को लेकर कोलकाता गए थे और जब मंगलवार को घर लौटे तो देखा की घर का सारा सामान चोरी कर लिया गया. दो मंजिले घर के हर कमरे से चोरों ने सामान की चोरी कर ली है.
बताया जा रहा है कि पीतल के बर्तन सहित लगभग एक ट्रैक्टर बर्तन की चोरी की गई है. वहीं, आभूषण के अलावा घर में रखे गए कीमती सामान की भी चोरी कर ली गई है. चोरी की इस घटना से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा हो गया है.
यह भी पढ़ें - पूर्णिया: चार दुकानों से चोरों ने चुरा लिया लाखों का सामान
वहीं, वार्ड नंबर 17 के लोगों में भी पुलिस प्रशासन के खिलाफ भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है. चोरों के दुस्साहस का परिचय इसी बात से लगाया जा सकता है कि दिन में घर के मालिक ने नगर थाना में चोरी की शिकायत दर्ज कराई और रात में चोर फिर से आ धमके और घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया. घर में कोई सदस्य नहीं था. बहरहाल, चोरी की इस भीषण वारदात से इलाके में डर और दहशत का माहौल है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.