पश्चिम चंपारण: जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र में मजार नदी पुल के पास चिमनी संचालक को अपराधियों ने गोली मार दी. घायल चिमनी संचालक का बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है. घायल की पहचान सिकटा थाना क्षेत्र के मोहम्मदवा गांव निवासी 45 वर्षीय कमरुल होदा के रुप में हुई है.
दो बदमाशों ने मारी गोली
बताया जा रहा है कि चिमनी संचालक कमरुल होदा बैसखवा से चिमनी का कुछ सामान बनवाकर अपने घर की तरफ लौट रहा था. इसी दौरान पीछे से आ रहे बाइक सवार दो अपराधियों ने गोपालपुर थाना क्षेत्र मजार नदी पुल के समीप गोली मार दी. चिमनी संचालक के हाथ में गोली लगी है. गंभीर रुप से घायल चिमनी संचालक को आनन-फानन में बेतिया जीएमसीएच लाया गया. जहां इलाज जारी है.
जांच में जुटी पुलिस
वहीं, वारदात की सूचना मिलते ही मौके पर गोपालपुर थाना पहुंची. पुलिस का कहना है कि अभी तक अपराधियों की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जल्द ही अपराधियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी.