पश्चिमी चंपारण: जिले के वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के रिहायशी इलाकों में जंगली जानवरों के निकलने से लोग दहशत में हैं. आए दिन जंगली जानवर जंगल के किनारे बसे गांवों में चले जाते हैं. जिससे लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है.
भालुओं का झुंड देखने को मिला
बीते दो दिन पहले बगहा के सुखबन और नरई पुर में विशाल अजगर देखने को मिला. वहीं, एकबार वाल्मीकि नगर के छाता चौक पर भालुओं का झुंड भी दिखा था. एक सप्ताह पहले टाइगर ने एक साम्भर को मार दिया था. अब ये जंगली जानवर शहर के तरफ भी रुख करने लगे हैं. जिससे लोगों में डर का माहौल बना हुआ है.
ग्रामीणों को होती है परेशानी
स्थानीय लोगों को जब इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने वन विभाग को अजगर के घर में घुसने की सूचना दी. वन विभाग को सूचित करने पर उनके कर्मियों ने तत्काल कोई सक्रियता नहीं दिखाई. जिसके कारण ग्रामीणों को ज्यादा परेशानी हो रही है.