पश्चिमी चंपारण: बेतिया से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां एक महिला का शव बरामद किया गया है. महिला का शव खेत में पड़ा हुआ था. खेत से महिला का शव मिला है. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि हत्या के बाद महिला के शव को ठिकाने लगाने की मंशा से खेत में छोड़ा गया था. मृतका के चेहरे से लेकर पूरे शरीर पर कई जगह जख्मों के निशान हैं.
इसे भी पढ़े: 48 घंटे तक नहीं न हो सका वृद्ध महिला का शव दफन, अंतिम इच्छा के चलते हुआ विवाद
संदिग्ध अवस्था में मिला महिला का शव
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना मझौलिया थाना अंतर्गत गद्दी टोला की है. मृत महिला की पहचान मेहरून निशा के रूप में हुई है. जो कल रात से ही लापता थी. आज सुबह ग्रामीणों ने खेत में शव को देखा है. जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई.
मिली सूचना पर तत्काल हरकत में आई पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज भेज दिया है.
बता दें कि शव मिलने के बाद से ही इलाके में सनसनी फैली हुई है. शव संदिग्ध स्थिति में ग्रामीणों को मिला था. चेहरे पर जख्म के निशान हैं. बताया जा रहा है कि मृत महिला के दो बच्चें हैं.
पति बाहर काम करता है. पुलिस इस मामले को प्रथम दृष्टया में हत्या के रूप में देख रही है. वहीं मृत महिला के परिजनों का कहना है कि कल रात से महिला लापता थी. आज सुबह उसका शव मिला है. महिला का शव संदिग्ध स्थिति में मिलने के कई तरह के चर्चे हो रहे हैं.