बेतिया: बिहार के बेतिया में एसबीआई बैंक से लूट (Robbery from SBI Bank in Bettiah) का मामला सामने आया है. बैरिया थाना अंतर्गत भारतीय स्टेट बैंक टोला मलाई शाखा में हथियारबंद अपराधियों ने बैंक में लूट की घटना को अंजाम दिया है. लगभग 10 से 12 लाख रुपए की लूट की वारदात को 6 हथियारबंद अपराधियों ने अंजाम दिया है. सभी बदमाश श्रीनगर पूजहां की तरफ फरार हो गए.
पढ़ें-समस्तीपुर: SBI बैंक से 5 लाख रुपये से अधिक की लूट, जांच में जुटी पुलिस
सिलसिलेवार तरीके से की लूट: घटना बैरिया थाना अंतर्गत पटजीरवा रोड की है. जहां सुबह 11:30 भारतीय स्टेट बैंक टोला मलाई शाखा में 6 की संख्या में हथियारबंद अपराधी घुसे. बैंक में अंदर घुसते ही सबसे पहले अपराधियों ने सीसीटीवी सिस्टम को उखाड़ा लिया. बैंक में मौजूद ग्राहकों को बंधक बनाया. फिर अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. बैंक मैनेजर और कैसीयर की भी अपराधियों ने पिटाई की. लूटपाट कर जाते समय अपराधियों ने बैंक के अंदर फायरिंग की और बैंक के बाहर फायरिंग करते हुए श्रीनगर थाना की ओर फरार हो गए.
पुलिस कर रही है माामले की जांच: वहीं घटना की जानकारी मिलते ही तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. घटना स्थल पर बेतिया एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा, सदर एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडे, बैरिया थाना, नगर थाना और श्रीनगर थाना की पुलिस पहुंची. बेतिया एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया कि बैंक में लूट की घटना को अंजाम दिया गया है. लगभग 10 लाख रुपये की लूट हुई है. उन्होंने बताया कि छह हथियारबंद बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. जल्द ही इसका उद्भेदन कर लिया जाएगा.
"बैंक में लूट की घटना को अंजाम दिया गया है. लगभग 10 लाख रुपये की लूट हुई है. उन्होंने बताया कि छह हथियारबंद बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. जल्द ही इसका उद्भेदन कर लिया जाएगा." -उपेंद्रनाथ वर्मा, एसपी, बेतिया
पढ़ें-दरभंगा में पंजाब नेशनल बैंक में हुए लूटकांड का खुलासा, लूट के पैसे के साथ 6 गिरफ्तार