बेतिया: जिले के नरकटियागंज प्रखंड मुख्यालय में विधानसभा चुनाव 2020 की तैयारी में प्रशाशनिक महकमा लग गया है. ऐसे में प्रखंड विकास पदाधिकारी के नेतृत्व में चुनाव तैयारियां से सम्बंधित बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में बीडीओ ने निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए 1000 से अधिक मतदाताओं वाले केंद्र में सहायक मतदान केंद्र की स्थापना की जाएगी.
मतदान केंद्रों की संख्या बढ़कर हुई 317
सहायक मतदान केंद्र 200 मीटर की परिधि में स्थापित किया जाएगा. नरकटियागंज प्रखंड क्षेत्र में इस चुनाव में 93 सहायक मतदान केंद्र की बनाई जाएगी. पहले से मतदान केंद्रों की संख्या 231 थी, लेकिन अब बढ़कर 317 हो जाएगी.
मृत्यु हो गई मतदाताओं का नाम किया जाए विलोपित
बीडीओ राघवेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि सहायक मतदान केंद्रों की स्थापना के लिए प्रत्येक मतदान केंद्र का भौतिक निरीक्षण कर लिया गया है. वोटर लिस्ट में मतदाताओं के नाम जोड़ने और हटाने की निर्देश भी दिया, जिन मतदाताओं की मृत्यु हो गई उनका नाम विलोपित कर दें.