बेतिया: इंडो नेपाल सीमा स्थित बाल्मीकि नगर अंतर्गत जल संसाधन विभाग के गेस्ट हॉउस में आयोजित समीक्षात्मक बैठक 4 घंटे देरी से शुरू हुई. इसमें चीनी मिल मालिकों, अधिकारियों और किसानों के साथ गन्ना उद्योग मंत्री भी शामिल हुईं. बैठक सुबह 11 बजे निर्धारित थी लेकिन मंत्री साहिबा परिवार के साथ यहां के तीर्थस्थलों का भ्रमण करती रहीं और अधिकारी घंटों मीटिंग का इंतजार करते रहे.
किसानों की समस्याओं को लेकर की गई बैठक
बिहार सरकार की गन्ना मंत्री बीमा भारती ने बुधवार को बगहा और लौरिया चीनी मिलों का भ्रमण किया और किसानों की समस्याओं को सुना. चंपारण प्रवास के तीसरे दिन यानी गुरुवार को वाल्मीकिनगर स्थित जलसंसाधन विभाग के गेस्ट हाउस में जिले में चल रहे मझौलिया, नरकटियागंज, रामनगर और बगहा चीनी मिल मालिकों और उनके अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की. इस बैठक के बाद मंत्री बगहा से आए किसानों से भी रूबरू हुईं.
4 घंटे देरी से शुरू हुई बैठक
गन्ना उद्योग मंत्री बीमा भारती पश्चिम चंपारण के गन्ना किसानों का दुख दर्द जानने बगहा के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. इस प्रवास के दौरान उनके साथ उनकी मां, बहन और परिवार के लोग भी साथ में हैं. ऐसे में मंत्री साहिबा समीक्षात्मक बैठक की परवाह किए बगैर परिवार जनों के साथ यहां के तीर्थस्थलों का दर्शन करने चली गईं. इस कारण किसानों और अधिकारियों के साथ होने वाली बैठक निर्धारित समय से 4 घंटे देरी से शुरू हुई. इस दौरान दूर दराज से आए किसान और चीनी मिल अधिकारी मंत्री साहिबा का इंतजार कर परेशान होते रहे.
किसानों को मंत्री के आने की खबर नहीं
पश्चिम चंपारण के गन्ना अधिकारी ने बताया कि समीक्षात्मक बैठक 11 बजे निर्धारित थी लेकिन चार घंटे देरी से शुरू हुई. जब ईटीवी भारत संवाददाता ने गन्ना मंत्री बीमा भारती से लेट लतीफी का कारण पूछा तो उन्होंने बताया कि गन्ना किसानों की समस्या का निराकरण ज्यादा जरूरी है. इसी वजह से वो स्थानीय किसानों से मिलने गई हुईं थीं. जिस कारण समीक्षात्मक बैठक में विलम्ब हो गया. जबकि आश्चर्य की बात यह है कि गन्ना उद्योग मंत्री बाल्मीकि नगर पहुंची हैं. यहां के गन्ना किसानों को खबर तक नही है. बगहा से आए किसानों ने कहा कि बैठक के लिए सुबह से इंतजार करते रहे.