बेतिया: एमजेके कॉलेज के छात्रों ने कुलपति के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने कुलपति का पुतला दहन किया. छात्रों ने जल्द से जल्द रिजल्ट सुधार करने कि मांग की. साथ ही रिजल्ट में जल्द सुधार न होने पर बड़े आंदोलन करने की चेतावनी भी दी.
![student protest vc](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4260890_rohtasss.jpg)
छात्रों ने किया कुलपति का पुतला दहन
बाबा भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी के कुलपति के खिलाफ बेतिया में एमजेके कॉलेज के छात्रों ने मोर्चा खोल दिया है. छात्रों के रिजल्ट समय से न आने से अभी तक उनकी नामांकन प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है. सैकड़ों छात्र-छात्राओं के रिजल्ट में गलती होने के कारण सैकड़ों छात्र-छात्राओं का अगले सेशन के लिए नामांकन नहीं हो पा रहा है. इसके विरोध में छात्रों ने कुलपति का पुतला दहन कर गुस्सा जाहिर किया.
![Students burn vc Mannequin combustion](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4260890_rohtassss.jpg)
छात्र नेता ने दी बड़े आंदोलन की चेतावनी
एमजेके कॉलेज के छात्र नेता चंदन सिंह ने कुलपति और कॉलेज प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द से जल्द रिजल्ट सुधार कराए नही तो हम बड़े आंदोलन करेंगे.