बगहा: हरनाटांड के एक स्कूल का छात्र हॉस्टल संचालक से झूठ बोलकर अपने दो दोस्तों के साथ घर के लिए निकला. रास्ते में उनकी मोटरसाइकिल असंतुलित होकर दोन नहर के सायफन में गिर गयी. बाइक पर सवार तीन दोस्तों में से दो किसी तरह से तैरकर बाहर निकल गए लेकिन एक का पता ही नहीं (Student dies in road accident in Bagaha) चला. बुधवार सुबह उसकी लाश मिली.
दरअसल, यह मामला दो दिन बाद प्रकाश में आया था जब उसके दोनों डरे सहमे दोस्तों मंगलवार की शाम को परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दी. इस मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस की उपथिति में ग्रामीणों ने सायफन में शव की तलाश शुरू की. घंटों की मशक्कत के बाद सायफन से बाइक और छात्र का शव बरामद किया गया.
ये भी पढ़ें: गोपालगंज के हनुमान मंदिर में घुसा अनियंत्रित ट्रक, मौके पर ही ड्राइवर और खलासी की मौत
बताया जाता है कि तीनों छात्र नौरंगिया दोन क्षेत्र के आदिवासी हैं. वे हरनाटांड से अपने गांव के लिए चले थे. रामनगर के बरवा बंजरिया गांव के समीप उनकी बाइक अनियंत्रित होकर दोन नहर के सायफन में गिर गयी. गांव के मुखिया ने बताया कि मृत छात्र हरनाटांड होस्टल में रहकर पढ़ता था. वहां से झूठ बोलकर दोस्तों के साथ घर आ रहा था तभी हादसे का शिकार हो गया.
ये भी पढ़ें: सिवान में ट्रक ने होमगार्ड के जवान को रौंदा, मौके पर ही मौत
वहीं, उसके दोस्त का कहना है कि बाइक वहीं चला रहा था. दोनों पीछे बैठे थे. जब बाइक सायफन में गिरी तो तीनों डूबने लगे. दो तैरकर बाहर आ गए और डर से घर नही गए. घटना के दूसरे दिन शाम को इस बात की जानकारी उन्होंने मृत छात्र के परिजन को दी.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP