पश्चिम चंपारणः वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर 3 मई तक पूरे देश को लॉकडाउन किया गया है. जिससे देश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ा जा सके, लेकिन लोग लॉकडाउन के नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं. जिसके कारण पुलिस को लोगों के साथ सख्त होना पड़ रहा है. बेतिया शहर के हर चौक-चौराहे पर पुलिस सख्ती से लॉकडाउन का पालन करवा रही है.
सख्त कार्रवाई के निर्देश
बिहार सरकार ने 20 अप्रैल को कुछ जिले को थोड़ी बहुत राहत दे दी. जिसके बाद लोग सड़क पर सरपट वाहन लेकर अनावश्यक घूमते दिख रहे हैं. ऐसे में बेतिया एसपी निताशा गुड़िया सख्त नजर आ रही हैं. उन्होंने सभी थाने को अनावश्यक सड़क पर वाहन लेकर निकलने वालों पर जांच कर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
काटा जा रहा चालान
एसपी के आदेश के बाद शहर के हर चौक चौराहे पर पुलिस छोटे बड़े सभी वाहनों को रोककर जांच कर रही है और लोगों के घर से बाहर निकलने की वजह पूछ रही है. अनावश्यक सड़कों पर वाहन लेकर निकले लोगों का चालान काटा जा रहा है और उनसे घर में रहने की अपील की जा रही है. बता दें कि पुलिस की सख्ती के बाद लोग अब घर से कम निकल रहे हैं और जो लोग सड़कों पर दिख भी रहे हैं वह अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए निकल रहे हैं.