ETV Bharat / state

बगहा में पूर्व मुखिया को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार, चिमनी विस्फोट कांड का है आरोपी

बगहा में चिमनी विस्फोट कांड (Chimney Blast Case) के आरोपी पूर्व मुखिया को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अब इन पर आगे की कार्रवाई करने में जुटी है.

बगहा में पूर्व मुखिया को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार
बगहा में पूर्व मुखिया को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 8, 2022, 6:49 PM IST

बगहाः एसटीएफ ने नक्सल गतिविधियों में शामिल रह चुके एक लक्ष्मीपुर ढोलबजवा पंचायत (Laxmipur Dholbajwa Panchayat) के पूर्व मुखिया को गिरफ्तार (STF Arrested Former Mukhiya In Bagaha) किया है. गिरफ्तार पूर्व मुखिया सरैया थाना क्षेत्र में चिमनी विस्फोट कांड संख्या 287/17 के आरोपी है. पुलिस अब इन पर आगे की कार्रवाई करने में जुटी है.

ये भी पढ़ेंः गोपालगंज शराब कांड में 12 लोगों के खिलाफ चार्जशीट, जहरीली शराब से 20 लोगों की हुई थी मौत

बता दें कि 28 दिसंबर 2017 को सरैया थाना के मड़वापाकड़ गांव स्थित एक चिमनी को नक्सलियों ने बम से उड़ा दिया था. इस मामले में नरेश उरांव आरोपी थे. बगहा एएसपी अभियान दिवेश कुमार मिश्रा के नेतृत्व में एसटीएफ की टीम ने पटखौली थाना क्षेत्र से पूर्व मुखिया को गिरफ्तार किया है. वो यहां किराए के मकान में परिवार के साथ रहते थे. पूर्व मुखिया नरेश उरांव 2016 से लक्ष्मीपुर ढोलबजवा पंचायत के मुखिया रह चुके हैं.

एएसपी अभियान ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त सरैया थाना कांड संख्या 287/17 का आरोपी हैं. इनसे पूछताछ के बाद इन्हें एसटीएफ ने सरैया पुलिस को सौंप दिया. हालांकि जब सरैया कांड हुआ था, उस समय नरेश उरांव अपने पंचायत के मुखिया थे. इस बीच लगातार 4 सालों में प्रखंड में आना इनका जना लगा रहा. लेकिन इनकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी.

इसे भी पढ़ें : ई बिहार है भइया.. यहां हाफ पेंट और हवाई चप्पल पहन पिस्टल लहराते करते हैं लूट, देखें VIDEO

इस कांड का तार मोतिहारी और बगहा से भी जुड़ा हुआ था. जिसके तहत पूर्व में तीन आरोपियों दूधनाथ साह, स्वामीनाथ उरांव और दिवाकर उरांव की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है. इसी मामले के चौथे आरोपी के तौर पर पूर्व मुखिया की गिरफ्तारी हुई है. जिनसे पुलिस पूछताछ में जुटी है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

बगहाः एसटीएफ ने नक्सल गतिविधियों में शामिल रह चुके एक लक्ष्मीपुर ढोलबजवा पंचायत (Laxmipur Dholbajwa Panchayat) के पूर्व मुखिया को गिरफ्तार (STF Arrested Former Mukhiya In Bagaha) किया है. गिरफ्तार पूर्व मुखिया सरैया थाना क्षेत्र में चिमनी विस्फोट कांड संख्या 287/17 के आरोपी है. पुलिस अब इन पर आगे की कार्रवाई करने में जुटी है.

ये भी पढ़ेंः गोपालगंज शराब कांड में 12 लोगों के खिलाफ चार्जशीट, जहरीली शराब से 20 लोगों की हुई थी मौत

बता दें कि 28 दिसंबर 2017 को सरैया थाना के मड़वापाकड़ गांव स्थित एक चिमनी को नक्सलियों ने बम से उड़ा दिया था. इस मामले में नरेश उरांव आरोपी थे. बगहा एएसपी अभियान दिवेश कुमार मिश्रा के नेतृत्व में एसटीएफ की टीम ने पटखौली थाना क्षेत्र से पूर्व मुखिया को गिरफ्तार किया है. वो यहां किराए के मकान में परिवार के साथ रहते थे. पूर्व मुखिया नरेश उरांव 2016 से लक्ष्मीपुर ढोलबजवा पंचायत के मुखिया रह चुके हैं.

एएसपी अभियान ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त सरैया थाना कांड संख्या 287/17 का आरोपी हैं. इनसे पूछताछ के बाद इन्हें एसटीएफ ने सरैया पुलिस को सौंप दिया. हालांकि जब सरैया कांड हुआ था, उस समय नरेश उरांव अपने पंचायत के मुखिया थे. इस बीच लगातार 4 सालों में प्रखंड में आना इनका जना लगा रहा. लेकिन इनकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी.

इसे भी पढ़ें : ई बिहार है भइया.. यहां हाफ पेंट और हवाई चप्पल पहन पिस्टल लहराते करते हैं लूट, देखें VIDEO

इस कांड का तार मोतिहारी और बगहा से भी जुड़ा हुआ था. जिसके तहत पूर्व में तीन आरोपियों दूधनाथ साह, स्वामीनाथ उरांव और दिवाकर उरांव की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है. इसी मामले के चौथे आरोपी के तौर पर पूर्व मुखिया की गिरफ्तारी हुई है. जिनसे पुलिस पूछताछ में जुटी है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.