पश्चिमी चंपारण (बेतिया): बिहार के नरकटियागंज जिले के स्टेशन (Station Superintendent Cook Death Case) अधीक्षक के कुक की मौत मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. कुक शैलेश महतो की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आत्महत्या की जगह हत्या की बात सामने आयी है. मामले में अब स्टेशन (Station Superintendent is suspicious In Case) अधीक्षक भी संदेह के घेरे में आ चुके हैं. रेल डीएसपी ने बताया कि, कई बार स्टेशन अधीक्षक से संपर्क करने की कोशिश की गई है, लेकिन स्टेशन अधीक्षक बयान दर्ज कराने नहीं पहुंचे हैं.
ये भी पढ़ेंः- उद्योग मंत्री शाहनवाज का दावा- रोजगार के मामले में सबसे आगे होगा बिहार
वहीं, रेल पुलिस ने कुक शैलेश महतो की पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद मामले की जांच नए सिरे से शुरू कर दी है. रिपोर्ट मिलने के बाद आत्महत्या का मामला हत्या में तब्दील हो गया है. रेल डीएसपी पंकज कुमार ने बताया कि, 23 अक्टूबर को नरकटियागंज स्टेशन अधीक्षक लाल बाबू रावत के कुक शैलेश महतो का शव फंदे से लटका मिला था. मामले में रेल थाना में आत्महत्या का मामला दर्ज किया गया था, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद यह साफ हो गया कि कुक ने आत्महत्या नहीं की बल्कि उसकी हत्या की गयी थी. मामले में हर पहलू पर जांच पड़ताल की जा रही है.
मामले में रेल डीएसपी पंकज कुमार ने बताया कि, स्टेशन अधीक्षक का बयान दर्ज किया जाएगा, हालांकि रेल पुलिस द्वारा उन्हें कई बार सूचना दी गई है, लेकिन स्टेशन अधीक्षक बयान दर्ज कराने नहीं पहुंचे हैं. स्टेशन अधीक्षक के बयान मिलने के बाद ही स्थिति और स्पष्ट होगी. हालांकि अब तक हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है.
ये भी पढ़ेंः- 10th December Gold Price: पटना में सोने और चांदी की कीमत, जानें क्या है रेट
रेल पुलिस ने मामले में हर बिंदु पर जांच शुरू कर दी है. 23 अक्टूबर को रेलवे क्वार्टर में फंदे से लटके मिले शैलेश के शव के पास से एक नई रस्सी मिली थी, रेल डीएसपी की जांच में दुकानदार से पता चला कि, शैलेश महतो ने रस्सी नहीं खरीद थी. पोस्टमार्टम के दौरान कौन-कौन व्यक्ति शामिल था, उसका सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है, रेल डीएसपी पंकज कुमार ने जल्द हत्याकांड के खुलासे का दावा किया है.
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP