पश्चिम चंपारण (बगहा): प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद लगातार शराब बनाने और तस्करी का खेल जारी है. वहीं, वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के इंडो-नेपाल सीमा पर एसएसबी जवानों ने गश्ती के दौरान नेपाली शराब बरामद की है. बता दें कि एसएसबी ए कंपनी गण्डक बराज के जवानों ने पड़ोसी देश नेपाल से ले कर आ रहे 24 बोतल नेपाली शराब सहित दो धंधेबाजों को धर दबोचा और वाल्मीकिनगर थाना को आगे की कार्रवाई के लिए सौंप दी है.
गश्ती के दौरान पकड़ गए तस्कर
बताया जाता है कि एसएसबी ए कंपनी के जवान गश्ती कर रहे थे. इसी दौरान उन्हें गुप्त सूचना मिली कि नदी के रास्ते कुछ शराब कारोबारी नेपाल से शराब लेकर आने वाले हैं. लिहाजा एसएसबी जवानों ने सक्रियता दिखाते हुए सघन जांच शुरू की, जिसमें यह सफलता हाथ लगी.
नेपाली शराब बरामद
तस्करों के पास से नेपाली अंग्रेजी शराब की 24 बोतल जब्त किया गया गया है. बताया जा रहा है कि जब्त शराब 9 लीटर है. एसएसबी के जवानों ने सभी को पकड़कर वाल्मीकिनगर थाना पुलिस के सौंप दिया है.
यह भी पढ़ें - पटना: गुप्त सूचना के आधार पर विदेशी शराब जब्त, 1 गिरफ्तार
तस्करों को भेजा गया जेल
वहीं, पकड़े गए शराब कारोबारी की पहचान संतोष चौधरी पिता उत्तम चौधरी और मोहन कुमार पिता रमेश साह साकिन हवाई अड्डा नवका टोला के रूप में हुई है. इन पर बिहार मद्य निषेध अधिनियम के तहत थाना कांड संख्या 11/21 दर्ज कर न्यायिक हिरासत में बेतिया भेज दिया गया है.