बगहाः इंडो नेपाल सीमा पर गांजा की डिलीवरी देने गए दो तस्करों को एसएसबी के जवानों ने गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल एसएसबी 21 बटालियन बी समकाय कंपनी के बटालियन अंशुमान मुखोपाध्याय को इसकी भनक लग गई, जिसके बाद एसएसबी ने जाल बिछाया और वाल्मीकीनगर स्थित गोल चौक बस स्टैंड के करीब शौचालय के पास से गांजा समेत इन तस्करों को पकड़ लिया गया.
ये भी पढ़ेंः वैशाली में 75 किलो गांजा के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार, ऑटो से करने गया था गांजा की डिलीवरी
बगहा के रहने वाले हैं दोनों तस्कर: इस कार्रवाई में बटालियन के पार्टी कमांडर समेत इंस्पेक्टर अंग्रेज सिंह, आलोक कुमार, पी सी नायक एवं अन्य जवान मौजूद रहे. पकड़े गए दोनों तस्कर बगहा के रहने वाले हैं. जिसमें एक की पहचान मो. जावेद के रूप में हुई है वहीं दूसरे का नाम मो. गोलू राइन है. इन तस्करों ने बताया कि यूपी के पनियहवा से गांजा का खेप लेकर ये वाल्मीकीनगर पहुंचे थे, इसी दौरान डिलीवरी देने के पहले ही एसएसबी ने गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस के हवाले किए गए तस्कर: एसएसबी बटालियन कमांडेंट अंशुमान मुखोपाध्याय ने बताया कि गांजा तस्करों से पूछताछ के बाद उन्हें स्थानीय वाल्मीकीनगर थाना की पुलिस के हवाले कर दिया गया. अब पुलिस यह पता लगाने में जुटी है की इस गांजा तस्करी की डिलिवरी किन स्थानीय लोगों को देना था. साथ ही इस सिंडीकेट में कौन कौन लोग शामिल हैं.
"1 किलो 750 किलो ग्राम गांजा पकड़ा गया है. दो लोग गिरफ्तार हुए हैं. पूछताछ में पता चला कि इसे इंडो नेपाल सीमा पर किसी को डिलीवरी देनी थी. पुलिस ये पता लगाने में जुटी है कि किन लोगों के द्वारा ये तस्करी कराई जा रही है"- अंशुमान मुखोपाध्याय, कमांडेंट, एसएसबी