बेतिया: जिले में एसएसबी के जवानों ने इंडो-नेपाल बॉर्डर से एक लाख 60 हजार रुपये के गांजा के साथ तस्कर को धर दबोचा है. एएसआई जीडी रंजीत सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था. तस्कर को सहोद्रा थाना को सौंप दिया गया है.
4 किलोग्राम गांजा बरामद
पिलर संख्या 434 भीखनाठोड़ी बॉर्डर के पास एक युवक भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करता हुआ देखा गया था. शक के आधार पर उसकी तलाशी ली गई. इस दौरान प्लास्टिक के बोरी में से 4 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया. इसके साथ ही एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया.
क्या कहते हैं अधिकारी
तस्कर की पहचान साठी थाना क्षेत्र निवासी विनय कुमार के रूप में की गई है. एसएसबी 44वीं बटालियन के उप सेनानायक शैलेश कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि गांजा की खेप लेकर तस्कर भारतीय सीमा में प्रवेश करने वाला है. इसके बाद टीम गठित कर तस्कर और गांजा को जब्त कर लिया गया है.