बेतिया: लौरिया थाना क्षेत्र स्थित राज देवड़ी कंपाउंड में बाइक सवार बदमाशों ने झपट्टा मारकर मो. नसीम से 5 लाख रुपये छीन लिए. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश लिबर्टी सिनेमा की ओर फरार हो गए.
ये भी पढ़ें- महिला ASI ने मास्क नहीं पहनने वालों से लगवाई उठक-बैठक, लोगों ने दी 'लेडी सिंघम' की उपाधि
बताया जा रहा है कि तेलपुर देवराज निवासी मो. नसीम स्टेट बैंक एडीबी शाखा से रुपये की निकासी कर रिक्शा से अपनी बहन के घर इंदिरा चौक जा रहे थे. इसी दौरान बदमाशों ने उससे रुपये झपट्टा मारकर छीन लिया.
जांच पड़ताल में जुटी पुलिस
इस घटना की जानकारी नगर थाने की पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है. थानाध्यक्ष राकेश कुमार भास्कर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. बदमाशों की पहचान कर जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाएगी.