बगहा: वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के आसपास बसे रिहायशी इलाकों में आए दिन वन्य जीव पहुंच रहे हैं. बरसात के कारण सांपों का प्रतिदिन निकलने का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में वाल्मीकीनगर के तीन नंबर पहाड़ पर मुन्ना श्रीवास्तव नामक व्यक्ति के घर में जहरीला नाग घुस आया. जिसको काफी मशक्कत के बाद रेस्क्यू किया गया.
ये भी पढ़ें- Bagaha News: VTR जंगल से भटककर घर में पहुंचा 14 फीट का किंग कोबरा, वनकर्मियों ने किया रेस्क्यू
घर में निकला जहरीला सांप: बताया जा रहा है कि उक्त परिवार के लोग खाना खाकर सोने की चैयारी कर रहे थे. तभी अचानक सांप के फुंफकारने की आवाज आई. जिसके बाद परिजनों में चीख पुकार मच गई. घर के लोग दहशत में आ गए. घर के सदस्यों ने फुंफकारने की आवाज आने पर जब आवाज के तरफ ध्यान लगाया तो अलमीरा के नीचे से आवाज आ रही थी. जब लोगों ने टॉर्च जलाकर देखा तो वहां काला नाग एक चूहे को अपना निवाला बनाने के लिए फुंफकार मार रहा था.
स्नेक कैचर ने वन में छोड़ा: सांप को देखने के बाद परिजन घर से बाहर निकल गए और फिर इसकी सूचना वाल्मिकीनगर रेंजर को दी. जिसके बाद वनकर्मियों की टीम स्नेक कैचर शंकर यादव के नेतृत्व में मौके पर पहुंची. तकरीबन एक घंटा के प्रयास के बाद जहरीले सांप को पकड़ा गया. स्नेक कैचर ने सांप को जंगल में ले जाकर छोड़ दिया.
"देर रात तीन नंबर पहाड़ पर स्थित मुन्ना श्रीवास्तव के घर में एक काला नाग निकल आया. जिसकी गिनती काफी जहरीले सांपों में होती है. इसके बाद वन विभाग को सूचना दी गई और स्नेक कैचर एक्सपर्ट शंकर यादव ने सांप को पकड़ कर पास के जटाशंकर वन क्षेत्र में छोड़ दिया. उसके बाद परिजनों ने राहत की सांस ली और फिर सोने गए."- सोनू कुमार, स्थानीय ग्रामीण