ETV Bharat / state

Bagaha News: जंगल से भटक कर घर में पहुंचा काला नाग, अलमीरा के नीचे सांप की फुंफकार सुनकर मची दहशत - Valmiki Tiger Reserve

वाल्मीकि टाइगर रिजर्व अंतर्गत इंडो नेपाल सीमा पर अवस्थित वाल्मीकीनगर के तीन नंबर पहाड़ पर एक व्यक्ति के घर में देर रात जहरीला काला नाग घुस आया. अलमीरा के नीचे सांप की फुंफकार सुनकर परिजन दहशत में आ गए और वन विभाग को इसकी सूचना दी गई. जिसके बाद स्नेक कैचर शंकर यादव ने सांप का रेस्क्यू किया. पढ़ें पूरी खबर..

वन कर्मी ने पकड़ा जहरीला सांप
वन कर्मी ने पकड़ा जहरीला सांप
author img

By

Published : Aug 6, 2023, 1:12 PM IST

वाल्मीकि नगर में सांप का रेस्क्यू

बगहा: वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के आसपास बसे रिहायशी इलाकों में आए दिन वन्य जीव पहुंच रहे हैं. बरसात के कारण सांपों का प्रतिदिन निकलने का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में वाल्मीकीनगर के तीन नंबर पहाड़ पर मुन्ना श्रीवास्तव नामक व्यक्ति के घर में जहरीला नाग घुस आया. जिसको काफी मशक्कत के बाद रेस्क्यू किया गया.

ये भी पढ़ें- Bagaha News: VTR जंगल से भटककर घर में पहुंचा 14 फीट का किंग कोबरा, वनकर्मियों ने किया रेस्क्यू

घर में निकला जहरीला सांप: बताया जा रहा है कि उक्त परिवार के लोग खाना खाकर सोने की चैयारी कर रहे थे. तभी अचानक सांप के फुंफकारने की आवाज आई. जिसके बाद परिजनों में चीख पुकार मच गई. घर के लोग दहशत में आ गए. घर के सदस्यों ने फुंफकारने की आवाज आने पर जब आवाज के तरफ ध्यान लगाया तो अलमीरा के नीचे से आवाज आ रही थी. जब लोगों ने टॉर्च जलाकर देखा तो वहां काला नाग एक चूहे को अपना निवाला बनाने के लिए फुंफकार मार रहा था.

स्नेक कैचर ने वन में छोड़ा: सांप को देखने के बाद परिजन घर से बाहर निकल गए और फिर इसकी सूचना वाल्मिकीनगर रेंजर को दी. जिसके बाद वनकर्मियों की टीम स्नेक कैचर शंकर यादव के नेतृत्व में मौके पर पहुंची. तकरीबन एक घंटा के प्रयास के बाद जहरीले सांप को पकड़ा गया. स्नेक कैचर ने सांप को जंगल में ले जाकर छोड़ दिया.

"देर रात तीन नंबर पहाड़ पर स्थित मुन्ना श्रीवास्तव के घर में एक काला नाग निकल आया. जिसकी गिनती काफी जहरीले सांपों में होती है. इसके बाद वन विभाग को सूचना दी गई और स्नेक कैचर एक्सपर्ट शंकर यादव ने सांप को पकड़ कर पास के जटाशंकर वन क्षेत्र में छोड़ दिया. उसके बाद परिजनों ने राहत की सांस ली और फिर सोने गए."- सोनू कुमार, स्थानीय ग्रामीण

वाल्मीकि नगर में सांप का रेस्क्यू

बगहा: वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के आसपास बसे रिहायशी इलाकों में आए दिन वन्य जीव पहुंच रहे हैं. बरसात के कारण सांपों का प्रतिदिन निकलने का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में वाल्मीकीनगर के तीन नंबर पहाड़ पर मुन्ना श्रीवास्तव नामक व्यक्ति के घर में जहरीला नाग घुस आया. जिसको काफी मशक्कत के बाद रेस्क्यू किया गया.

ये भी पढ़ें- Bagaha News: VTR जंगल से भटककर घर में पहुंचा 14 फीट का किंग कोबरा, वनकर्मियों ने किया रेस्क्यू

घर में निकला जहरीला सांप: बताया जा रहा है कि उक्त परिवार के लोग खाना खाकर सोने की चैयारी कर रहे थे. तभी अचानक सांप के फुंफकारने की आवाज आई. जिसके बाद परिजनों में चीख पुकार मच गई. घर के लोग दहशत में आ गए. घर के सदस्यों ने फुंफकारने की आवाज आने पर जब आवाज के तरफ ध्यान लगाया तो अलमीरा के नीचे से आवाज आ रही थी. जब लोगों ने टॉर्च जलाकर देखा तो वहां काला नाग एक चूहे को अपना निवाला बनाने के लिए फुंफकार मार रहा था.

स्नेक कैचर ने वन में छोड़ा: सांप को देखने के बाद परिजन घर से बाहर निकल गए और फिर इसकी सूचना वाल्मिकीनगर रेंजर को दी. जिसके बाद वनकर्मियों की टीम स्नेक कैचर शंकर यादव के नेतृत्व में मौके पर पहुंची. तकरीबन एक घंटा के प्रयास के बाद जहरीले सांप को पकड़ा गया. स्नेक कैचर ने सांप को जंगल में ले जाकर छोड़ दिया.

"देर रात तीन नंबर पहाड़ पर स्थित मुन्ना श्रीवास्तव के घर में एक काला नाग निकल आया. जिसकी गिनती काफी जहरीले सांपों में होती है. इसके बाद वन विभाग को सूचना दी गई और स्नेक कैचर एक्सपर्ट शंकर यादव ने सांप को पकड़ कर पास के जटाशंकर वन क्षेत्र में छोड़ दिया. उसके बाद परिजनों ने राहत की सांस ली और फिर सोने गए."- सोनू कुमार, स्थानीय ग्रामीण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.