बगहाः बिहार के बगहा में रामनगर थाना क्षेत्र के सोनखर स्थित एक घर में कोबरा सांप घुस गया. जहरीले कोबरा सांप को घर में घुसते देखकर भगदड़ मच गई. दरअसल जंगल की ओर से घर में आते कोबरा सांप को जब परिवार वालों ने देखा तो उनके होश उड़ गए. फौरन इसकी सुचना वन विभाग को दी गई, तब तक कोबरा गेहूवन प्रजाति का सांप एक रुम में घुस गया. जब वन विभाग के कर्मी पहुंचे तो छानबीन शुरू की लेकिन सांप दिखाई नहीं दिया.
ये भी पढ़ेंः Begusarai News: नागिन का प्रतिशोध.. काटने के बाद बच्चा कर रहा है सांप की तरह हरकत! आस्था या अंधविश्वास?
रेस्क्यू करने पहुंची वीटीआर की टीमः कयास लगाया जा रहा है कि गेहूवन सांप रौशनदान से बाहर निकल गया होगा हालांकि कुछ लोग उसके घर के कोने में ही छुपे होने की आशंका जता रहे हैं, लेकिन जिस तरह रिहायशी इलाके में सांप घुसा है उससे लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. भय के मारे लोग रात भर सो नहीं पाए. वीटीआर से रेस्क्यू करने पहुंचे कर्मी मोहम्मद कयामुद्दीन ने बताया की सूचना पर वे सांप का रेस्क्यू करने पहुंचे थे लेकिन सांप कहीं छुप गया. लिहाजा वे बिना रेस्क्यू किए लौट रहे हैं.
"सांप निकलने की सूचना मिली थी, लेकिन जब हमलोग यहां पहुंचे तो सांप कहीं छुप गया जिससे उसे पकड़ा नहीं जा सका. दोबारा सांप के निकलने की खबर मिलेगी तो आकर सांप का रेस्क्यू करेंगे" - मोहम्मद कयामुदीन, वनकर्मी
पोखर से निकलकर घर में आया मगरमच्छ: वहीं दूसरी तरफ एक आदिवासी बहुल गांव झिमरी नौतनवा में एक मगरमच्छ घर में घुस गया, जिसके बाद ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई और परिजन घबरा गए. हालांकि गाने वालों ने मगरमच्छ का रेस्क्यू कर नदी में ले जाकर उसे छोड़ दिया. बताया जा रहा है कि मगरमच्छ पोखर में डेरा डाले हुए था जो बाहर निकलकर गांव के नजदीक आ गया. लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी लेकिन वन विभाग के द्वारा मगरमच्छ का रेस्क्यू नहीं किया गया. लिहाजा ग्रामीणों ने खुद मगरमच्छ का सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया और साहस दिखाते हुए उसे पास की नदी में छोड़ दिया.
"मगरमच्छ पोखरा में डाले गए मछलियों को खा गया है. बरसात के बाद 50 से 60 हजार की मछली बेच देते थे, लेकिन इस बार ये मगरमच्छ सभी मछलियों को खा गया है. मगरमच्छ के रेस्क्यू के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है"- राजकुमार, पोखरा कर्मी