पश्चिम चंपारणः बड़ी खबर बेतिया से आ रही है, जहां पुलिस की टीम ने बस स्टैंड के पास छापेमारी करते हुए चोरी की अष्टधातु की मूर्तियों के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाश नेपाल भागने की फिराक में लगा था. लेकिन पुलिस की टीम ने उसके मंसूबे पर पानी फेरते हुए गिरफ्तार कर लिया.
इसे भी पढ़ेंः बेतिया: बाइक सवार बदमाशों ने झपट्टा मारकर छीने 5 लाख रुपये, जांच में जुटी पुलिस
'दोस्त के घर पर मूर्तियों का खजाना'
बेतिया एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि मोतिहारी के अगरवा छोटी मस्जिद के पास रहने वाला अली जहान को गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से अष्टधातु जैसी तीन मूर्ति, मूर्ति स्टैंड व एक सेल फोन बरामद किया गया है. वहीं अली जहान की निशानदेही पर मुजफ्फरपुर के करजा थाना अंतर्गत मकदुमपुर कोदरिया के छोटू राय उर्फ राहुल राय के घर पर भी छापेमारी की गई है, जहां से दर्जनों की संख्या में मूर्तियां बरामद की गई है.
इसे भी पढ़ेंः समस्तीपुर: कोरोना संकट के बीच जल्द PDS कार्डधारियों को मिलेगा मुफ्त अनाज
विशेष टीम ने की छापेमारी
जानकारी के अनुसार, उर्वशी रोड स्थित चोला मंडलम फाइनेंस लूट कांड के अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए एसपी ने छापेमारी टीम गठन किया था. इसके बाद टीम ने बस स्टैंड के पास छापेमारी की और अली जहान को गिरफ्तार कर लिया. जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से चोरी की मूर्तियां और स्टैंड बरामद हुआ. अली जहान के निशानदेही पर मुजफ्फरपुर के मखदुमपुर में भी छापेमारी की गई. छापेमारी टीम में नगर थानाध्यक्ष राकेश कुमार भास्कर, मुमताज आलम, अनिरुद्ध कुमार पडित, संजय कुमार, पंकज कुमार आदि शामिल रहे.