ETV Bharat / state

बेतिया: 7 किलो गांजा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

एसएसबी बीओपी भिखनाठोरी के जवानों को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. जवानों ने सात किलो गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है.

तस्कर गिरफ्तार
तस्कर गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 8, 2021, 12:59 PM IST

बेतिया: भारत-नेपाल सीमा के पिलर संख्या 434/06 से सात किलों गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. नरकटीयागंज एसएसबी बीओपी भिखनाठोरी के जवानों ने तस्कर को धर दबोचने में सफलता हासिल की है.

इसे भी पढ़ें: 'मशरूम लेडी' बीना देवी: पलंग के नीचे मशरूम उगा राष्ट्रीय फलक पर हुई स्थापित

एक तस्कर फरार
गिरफ्तार तस्कर कि पहचान मानपुर थाना क्षेत्र के पुरनिया निवासी रामदेव दाव के पुत्र गणेश्वर दास के रूप में की गई है. इसकी जानकारी देते हुए उप कमांडेट शैलेश कुमार सिंह ने बताया कि-

गुप्त सूचना के अधार पर ब्रह्य सीमा चौकी भिखनाठोरी के माध्यम से नाका लगाया गया था. तभी नेपाल के तरफ से दो बाइक आते दिखाई दिया. दोनों बाइक को रोका गया तो एक तस्कर बाइक छोड़कर फरार हो गया. -शैलेश कुमार सिंह, उप कमांडेट

ये भी पढ़ें: बौआ देवीः 12 साल में बाल विवाह होने के बावजूद हाथों से गढ़ी अपनी मुकाम

तस्कर को जेल भेजने की तैयारी
इस दौरान एक तस्कर को सात किलो गांजा के साथ गिरफ्तार कर सहोदरा थाना को सुपुर्द कर दिया गया है. थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि एसएसबी के माध्यम से सुपुर्द किए गए गांजा तस्कर को जेल भेजा जा रहा है.

बेतिया: भारत-नेपाल सीमा के पिलर संख्या 434/06 से सात किलों गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. नरकटीयागंज एसएसबी बीओपी भिखनाठोरी के जवानों ने तस्कर को धर दबोचने में सफलता हासिल की है.

इसे भी पढ़ें: 'मशरूम लेडी' बीना देवी: पलंग के नीचे मशरूम उगा राष्ट्रीय फलक पर हुई स्थापित

एक तस्कर फरार
गिरफ्तार तस्कर कि पहचान मानपुर थाना क्षेत्र के पुरनिया निवासी रामदेव दाव के पुत्र गणेश्वर दास के रूप में की गई है. इसकी जानकारी देते हुए उप कमांडेट शैलेश कुमार सिंह ने बताया कि-

गुप्त सूचना के अधार पर ब्रह्य सीमा चौकी भिखनाठोरी के माध्यम से नाका लगाया गया था. तभी नेपाल के तरफ से दो बाइक आते दिखाई दिया. दोनों बाइक को रोका गया तो एक तस्कर बाइक छोड़कर फरार हो गया. -शैलेश कुमार सिंह, उप कमांडेट

ये भी पढ़ें: बौआ देवीः 12 साल में बाल विवाह होने के बावजूद हाथों से गढ़ी अपनी मुकाम

तस्कर को जेल भेजने की तैयारी
इस दौरान एक तस्कर को सात किलो गांजा के साथ गिरफ्तार कर सहोदरा थाना को सुपुर्द कर दिया गया है. थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि एसएसबी के माध्यम से सुपुर्द किए गए गांजा तस्कर को जेल भेजा जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.