बगहा: वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के दोन वन क्षेत्र में मृत हिरण का कंकाल पाया गया है. जिसे वनकर्मियों ने दफना दिया है. मिली जानकारी के अनुसार वन कर्मियों की गश्ती के दौरान हिरण का कंकाल वन क्षेत्र में दिखा. जिसको प्रथम दृष्टया बाघ या तेंदुआ का शिकार किया जाना समझा जा रहा है.
हिरण का मिला कंकाल
बगहा 2 के वन प्रमंडल 2 में स्थित वीटीआर के जंगल में वनकर्मियों को गश्ती के दौरान एक सिंग लगा हिरण का कंकाल मिला है. मिली जानकारी के अनुसार वनकर्मी रूटीन गश्ती कर रहे थे. तभी उन्हें दोन के घने जंगल में यह कंकाल मिला. जिसके बाद वन कर्मियों ने वरीय अधिकारियों को इसकी सूचना दी.
जंगल की नेचुरल घटना
ऐसा माना जा रहा है कि बाघ या तेंदुए ने इस हिरण का शिकार किया था. क्योंकि पाया गया स्थिपंजर हिरन का है. जिसमें बड़े-बड़े सिंग भी हैं. घटना के बारे में रेंजर अवधेश प्रसाद सिंह ने बताया कि ये जंगल की नेचुरल घटना है. जो जंगल के जीवन चक्र का एक हिस्सा है.
बीमार होने का खतरा
जंगल एक्सपर्ट की मानें तो मरे हुए जानवरों को दफना दिया जाता है. क्योंकि कुछ दिनों के बाद मरे हुए जानवर का अवशेष विषाक्त हो जाता है. इस विषाक्त अवशेष भोजन को दूसरे जानवर नहीं खाएं, नहीं तो संक्रमित होकर बीमार होने का खतरा बन जाता है.