ETV Bharat / state

ग्राउंड रिपोर्ट : बाढ़ में डूबे इस गांव के लोगों को है मदद का इंतजार - नदी के बढ़ते जलस्तर

बाढ़ को लेकर सरकार के दावों के बीच ईटीवी भारत के संवाददाता नौतन प्रखंड के विशंभरपुर गांव में स्थिति का जायजा लेने पहुंचे. सरकारी दावों की हकीकत जानें इस रिपोर्ट में..

bettiah
bettiah
author img

By

Published : Jul 18, 2020, 4:54 PM IST

Updated : Jul 18, 2020, 5:35 PM IST

पश्चिम चंपारण(बेतिया): बिहार की कई नदियां उफान पर हैं. जिससे कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है. ईटीवी भारत लगातार बाढ़ की स्थिति पर ग्राउंड रिपोर्ट दे रहा है. इसी क्रम में हमारे संवाददाता जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूरी पर स्थित नौतन प्रखंड के विशंभरपुर गांव पहुंचे. जहां से पूरे गांव के पानी की चपेट में आने की तस्वीरें सामने आई हैं.

लोगों का हाल बेहाल
नौतन प्रखंड का विशंभरपुर गांव पूरी तरह डूब चुका है. लोगों के घरों में पानी घुस चुका है और वे गांव से पलायन कर चुके हैं. जिससे यहां के लोगों का हाल बेहाल है, लेकिन उन्हें देखने वाला कोई नहीं है. लगभग सैकड़ों घर पानी में डूब चुके हैं. पिछले 5 दिनों से यहां के लोगों की यही स्थिति है.

देखें रिपोर्ट

नहीं मिली अब तक कोई सरकारी मदद
गांव में जाने के लिए एकमात्र नाव ही सहारा है. लोग खाने के लिए तरस रहे हैं. वे सरकारी मदद का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन इन 5 दिनों में सरकार या जिला प्रशासन की तरफ से उन्हें कोई मदद नहीं मिली. यहां तक की कोई अधिकारी भी ग्रामीणों का हाल चाल लेने नहीं पहुंचे.

bettiah
पानी में डूबा गांव

तहस-नहस हो चुके हैं घर
विशंभरपुर गांव के लोग अपनी बदहाली पर रो रहे हैं. बच्चे बूढ़े जवान सब सड़कों पर रहने को मजबूर हो गए हैं. नाव पर बैठकर ग्रामीण प्रतिदिन अपने तहस-नहस हो चुके घर को इस उम्मीद में देखने आते हैं कि कहीं कुछ बचा हो जिसे वे सुरक्षित ले जा सके.

bettiah
नाव से आवाजाही करते लोग

भूखे सो रहे बच्चे
दरअसल, गंडक नदी के बढ़ते जलस्तर के देखते हुए नदी से पानी को छोड़ा गया. जो गांव में प्रवेश कर गया और पूरा गांव जलमय में हो गया. दूर-दूर तक सिर्फ पानी ही पानी नजर आ रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि हमारे बच्चे भूखे सो रहे हैं. हमारे पास खाने के लिए कुछ नहीं है. हम पूरी तरह बर्बाद हो चुके हैं.

सरकार से मदद की आस
इन बाढ़ पीड़ितों को सरकार से मदद की आस है. अब देखना होगा कि कब तक प्रशासन इनकी गुहार सुनता है और पीड़ितों तक मदद पहुंच पाती है. सरकार के अधिकारी और मंत्री लगातार बाढ़ को लेकर पूरी व्यवस्था होने के दावे करते आए हैं. लेकिन विशंभरपुर गांव के लोगों की स्थिति कुछ और ही बयां कर रही है.

पश्चिम चंपारण(बेतिया): बिहार की कई नदियां उफान पर हैं. जिससे कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है. ईटीवी भारत लगातार बाढ़ की स्थिति पर ग्राउंड रिपोर्ट दे रहा है. इसी क्रम में हमारे संवाददाता जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूरी पर स्थित नौतन प्रखंड के विशंभरपुर गांव पहुंचे. जहां से पूरे गांव के पानी की चपेट में आने की तस्वीरें सामने आई हैं.

लोगों का हाल बेहाल
नौतन प्रखंड का विशंभरपुर गांव पूरी तरह डूब चुका है. लोगों के घरों में पानी घुस चुका है और वे गांव से पलायन कर चुके हैं. जिससे यहां के लोगों का हाल बेहाल है, लेकिन उन्हें देखने वाला कोई नहीं है. लगभग सैकड़ों घर पानी में डूब चुके हैं. पिछले 5 दिनों से यहां के लोगों की यही स्थिति है.

देखें रिपोर्ट

नहीं मिली अब तक कोई सरकारी मदद
गांव में जाने के लिए एकमात्र नाव ही सहारा है. लोग खाने के लिए तरस रहे हैं. वे सरकारी मदद का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन इन 5 दिनों में सरकार या जिला प्रशासन की तरफ से उन्हें कोई मदद नहीं मिली. यहां तक की कोई अधिकारी भी ग्रामीणों का हाल चाल लेने नहीं पहुंचे.

bettiah
पानी में डूबा गांव

तहस-नहस हो चुके हैं घर
विशंभरपुर गांव के लोग अपनी बदहाली पर रो रहे हैं. बच्चे बूढ़े जवान सब सड़कों पर रहने को मजबूर हो गए हैं. नाव पर बैठकर ग्रामीण प्रतिदिन अपने तहस-नहस हो चुके घर को इस उम्मीद में देखने आते हैं कि कहीं कुछ बचा हो जिसे वे सुरक्षित ले जा सके.

bettiah
नाव से आवाजाही करते लोग

भूखे सो रहे बच्चे
दरअसल, गंडक नदी के बढ़ते जलस्तर के देखते हुए नदी से पानी को छोड़ा गया. जो गांव में प्रवेश कर गया और पूरा गांव जलमय में हो गया. दूर-दूर तक सिर्फ पानी ही पानी नजर आ रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि हमारे बच्चे भूखे सो रहे हैं. हमारे पास खाने के लिए कुछ नहीं है. हम पूरी तरह बर्बाद हो चुके हैं.

सरकार से मदद की आस
इन बाढ़ पीड़ितों को सरकार से मदद की आस है. अब देखना होगा कि कब तक प्रशासन इनकी गुहार सुनता है और पीड़ितों तक मदद पहुंच पाती है. सरकार के अधिकारी और मंत्री लगातार बाढ़ को लेकर पूरी व्यवस्था होने के दावे करते आए हैं. लेकिन विशंभरपुर गांव के लोगों की स्थिति कुछ और ही बयां कर रही है.

Last Updated : Jul 18, 2020, 5:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.