बेतिया: लड़की से शादी का वादा किया और फिर तीन साल तक उसका यौन शोषण करता रहा. अचानक एक दिन आरोपी और उसके घरवालों ने लड़की को घर से धक्के मारकर निकाल दिया. मामला बिहार के बेतिया के शिकारपुर थाना क्षेत्र के नरकटियागंज नगर का है. आरोप है कि लड़की का 3 साल से यौन शोषण किया जा रहा था. तीन साल बाद आरोपी ने लड़की के साथ हद से ज्यादा बुरा बर्ताव करते हुए उसे घर से बाहर निकाल दिया. जिसके बाद लड़की के पिता ने शिकारपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराया है.
पढ़ें- बगहा: शादी का झांसा देकर दो वर्षों तक किया यौन शोषण, गर्भपात के बाद साथ छोड़ा
शादी का झांसा देकर लड़की का यौन शोषण: एफआईआर में पूर्वी चंपारण जिले के रक्सौल थाना क्षेत्र के दस लोगों को आरोपित किया गया है. पिता ने एफआईआर में कहा है कि साल 2021 से ही आरोपी मेरी पुत्री का बहला फुसलाकर यौन शौषण करता रहा. आरोपी मेरी बेटी को कईन बार रक्सौल भी ले जाकर रखता था और उसके साथ यौन शोषण करता था.
'कुछ दिन पहले आरोपित और उसके घरवालों ने मेरी बेटी के साथ गाली गलौज करते हुए घर से भगा दिया. जिसके बाद पीड़िता ने अपनी आपबीती बताई. मैं समझाने बुझाने के लिए आरोपी के घर गया लेकिन मेरे साथ जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए गाली गलौज की गई.'- पीड़ित लड़की के पिता
'लड़की का यौन शोषण मामले में FIR दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने अबतक 3 को गिरफ्तार किया है और जेल भेज दिया गया है. अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस रेड कर रही है. जल्द ही सभी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.'- रामश्रय यादव,शिकारपुर थानाध्यक्ष