बेतिया: बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के चनपटिया प्रखंड स्थित राजकीय बुनियादी विद्यालय वृंदावन में छात्राओं को आत्मसुरक्षा का पाठ पढ़ाया जा रहा. छात्राओं को हर समय अपने आपको किसी भी परिस्थिति में कैसे तैयार रहना चाहिए उसकी जानकारी दी जा रही. छात्राओं को गुडटच- बैडटच की भी जानकारी दी गयी.
इसे भी पढ़ेंः Motihari Crime: हॉस्टल में नाबालिग छात्रा से संचालक करता था छेड़खानी, मां की शिकायत पर गिरफ्तार
112 नंबर पर करें कॉल: चनपटिया प्रखंड में स्थित राजकीय बुनियादी विद्यालय वृंदावन कन्या स्कूल की वरीय शिक्षिका शुभलक्ष्मी महाराज ने छात्राओं को बताया कि आप अपने आपको आत्मसुरक्षा के लिए जागरूक किया जा रहा है. गुडटच-बैडटच की जानकारी दी गई. उन्होंने छात्राओं को बताया- "आप किसी भी मुश्किल में हों या अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रही हैं तो तुरंत 112 नंबर पर कॉल कर इसकी जानकारी दें. तुरंत आपकी सहायता की जाएगी. किसी भी परिस्थिति में डरने की आवश्यकता नहीं है".
आत्मबल का पाठ: बता दें की शिक्षा विभाग द्वारा अब हर एक स्कूल का निरीक्षण किया जा रहा है. शिक्षा की गुणवत्ता पर पूरी तरह से ध्यान दिया जा रहा है ताकि बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके. इसके लिए प्रतिदिन जिले के हर एक स्कूल की जांच की जा रही है. जिला शिक्षा पदाधिकारी से लेकर पटना तक की टीम स्कूलों का निरीक्षण कर रहे हैं. छात्राओं को आत्मबल प्रदान करने के लिए उन्हें पाठ पढ़ाया जा रहा है.
गुड टच-बेड टच की जानकारीः बता दें कि राज्य में बड़ी संख्या में छात्राएं छेड़खानी से परेशान होकर बीच में ही पढ़ाई छोड़ देती हैं. इसके अलावा स्कूल और घर में भी छात्राएं सुरक्षित नहीं होती हैं. यहां भी वे यौन शोषण की शिकार हो जाती हैं. इन्हीं सबको ध्यान में रखते हुए छात्राओं को गुड टच और बेड टच से अवेयर किया जा रहा है.