ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव को लेकर SSB और पुलिस का इंडो-नेपाल बॉर्डर पर सर्च ऑपरेशन

बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) को लेकर प्रशासन तैयारियों में जुटा है. वहीं इंडो-नेपाल बॉर्डर पर एसएसबी जवान व मानपुर पुलिस ने संयुक्त रूप से सर्च अभियान चलाया. पढ़िये पूरी खबर..

Bihar Panchayat Election
Bihar Panchayat Election
author img

By

Published : Sep 8, 2021, 5:28 PM IST

पश्चिम चंपारण(बेतिया): बिहार पंचायत चुनाव (Panchayat Election 2021) को लेकर पश्चिम चंपारण (West Champaran) में तैयारियां शुरू हो गई हैं. इसी क्रम में नरकटियागंज अनुमंडल (Narkatiaganj Subdivision) के मानपुर थाना के जवान एवं एसएसबी ने संयुक्त रूप से इंडो नेपाल बॉर्डर (Indo Nepal border) के जंगलों में सर्च ऑपरेशन (Search Operation) चलाया.

यह भी पढ़ें- बिहार पंचायत चुनावः गोपालगंज में मतदानकर्मियों का प्रशिक्षण शुरू

पंचायत चुनाव एवं शराब तस्करी को लेकर इंडो नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया गया. पंचायत चुनाव को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. जिला प्रशासन के निर्देश पर मानपुर पुलिस और एसएसबी ने संयुक्त रूप से थाना क्षेत्रों के सभी गांवो सहित इंडो नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र और आस पास के जंगलों मे सर्च अभियान चलाया.

देखें वीडियो

मानपुर थानाध्यक्ष विकास तिवारी ने बताया कि पंचायत चुनाव के दौरान शराब की तस्करी भी बढ़ जाती है. क्योंकि शराब से मतदाताओं को लुभाने की कोशिश की जाती है. ऐसे में इंडो नेपाल सीमावर्ती क्षेत्रो में मानपुर पुलिस एवं सशस्त्र सीमा बल के द्वारा विशेष अभियान चलाया गया.

सीमावर्ती क्षेत्र सहित सभी जगहों पर शराब तस्कर एवं हर तरह के गतिविधियों पर पुलिस की पैनी नजर है. इसको लेकर वाहनों की चेकिंग भी हो रही है. आने जाने वाली गाड़ियों पर पुलिस की नजर है. प्रशासन निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध है.

बता दें कि पंचायत चुनाव में ग्राम पंचायत के चार पदों के लिए ईवीएम से वोट डाले जाएंगे. इसमें मुखिया, जिला परिषद सदस्य, वार्ड सदस्य और पंचायत समिति सदस्य शामिल है. वहीं पंच और सरपंच पद का चुनाव मतपत्र से होगा.

प्रत्याशियों द्वारा राज्य में लागू शराबबंदी का भी पालन करना अनिवार्य किया गया है. आदर्श आचार संहिता में कहा गया है कि प्रत्याशी द्वारा न तो गैर कानूनी शराब खरीदी जाए और न ही किसी को पेश या वितरित किया जाए. प्रत्येक प्रत्याशी अपने कार्यकतार्ओ को भी ऐसा करने से रोकें. अमूमन देखा जाता है कि चुनाव में मतदाताओं को लुभाने के लिए प्रत्याशी शराब का भी इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में शराब पकड़े जाने पर उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी. आपको बताएं कि बिहार में 11 चरण में पंचायत चुनाव संपन्न होंगे. वोट 24 सितंबर, 29 सितंबर, 8 अक्टूबर, 20 अक्टूबर, 24 अक्टूबर, 3 नवंबर, 15 नवंबर, 24 नवंबर, 29 नवंबर, 8 दिसंबर और 12 दिसंबर को डाले जाएंगे.

यह भी पढ़ें- पंचायत चुनाव के लिए आयोग ने कसी कमर, पुलिस को दिए आदेश

यह भी पढ़ें- पंचायत चुनाव 2021: सीतामढ़ी में हथियार सत्यापन के आखिरी दिन मची लाइसेंस धारकों में होड़

पश्चिम चंपारण(बेतिया): बिहार पंचायत चुनाव (Panchayat Election 2021) को लेकर पश्चिम चंपारण (West Champaran) में तैयारियां शुरू हो गई हैं. इसी क्रम में नरकटियागंज अनुमंडल (Narkatiaganj Subdivision) के मानपुर थाना के जवान एवं एसएसबी ने संयुक्त रूप से इंडो नेपाल बॉर्डर (Indo Nepal border) के जंगलों में सर्च ऑपरेशन (Search Operation) चलाया.

यह भी पढ़ें- बिहार पंचायत चुनावः गोपालगंज में मतदानकर्मियों का प्रशिक्षण शुरू

पंचायत चुनाव एवं शराब तस्करी को लेकर इंडो नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया गया. पंचायत चुनाव को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. जिला प्रशासन के निर्देश पर मानपुर पुलिस और एसएसबी ने संयुक्त रूप से थाना क्षेत्रों के सभी गांवो सहित इंडो नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र और आस पास के जंगलों मे सर्च अभियान चलाया.

देखें वीडियो

मानपुर थानाध्यक्ष विकास तिवारी ने बताया कि पंचायत चुनाव के दौरान शराब की तस्करी भी बढ़ जाती है. क्योंकि शराब से मतदाताओं को लुभाने की कोशिश की जाती है. ऐसे में इंडो नेपाल सीमावर्ती क्षेत्रो में मानपुर पुलिस एवं सशस्त्र सीमा बल के द्वारा विशेष अभियान चलाया गया.

सीमावर्ती क्षेत्र सहित सभी जगहों पर शराब तस्कर एवं हर तरह के गतिविधियों पर पुलिस की पैनी नजर है. इसको लेकर वाहनों की चेकिंग भी हो रही है. आने जाने वाली गाड़ियों पर पुलिस की नजर है. प्रशासन निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध है.

बता दें कि पंचायत चुनाव में ग्राम पंचायत के चार पदों के लिए ईवीएम से वोट डाले जाएंगे. इसमें मुखिया, जिला परिषद सदस्य, वार्ड सदस्य और पंचायत समिति सदस्य शामिल है. वहीं पंच और सरपंच पद का चुनाव मतपत्र से होगा.

प्रत्याशियों द्वारा राज्य में लागू शराबबंदी का भी पालन करना अनिवार्य किया गया है. आदर्श आचार संहिता में कहा गया है कि प्रत्याशी द्वारा न तो गैर कानूनी शराब खरीदी जाए और न ही किसी को पेश या वितरित किया जाए. प्रत्येक प्रत्याशी अपने कार्यकतार्ओ को भी ऐसा करने से रोकें. अमूमन देखा जाता है कि चुनाव में मतदाताओं को लुभाने के लिए प्रत्याशी शराब का भी इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में शराब पकड़े जाने पर उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी. आपको बताएं कि बिहार में 11 चरण में पंचायत चुनाव संपन्न होंगे. वोट 24 सितंबर, 29 सितंबर, 8 अक्टूबर, 20 अक्टूबर, 24 अक्टूबर, 3 नवंबर, 15 नवंबर, 24 नवंबर, 29 नवंबर, 8 दिसंबर और 12 दिसंबर को डाले जाएंगे.

यह भी पढ़ें- पंचायत चुनाव के लिए आयोग ने कसी कमर, पुलिस को दिए आदेश

यह भी पढ़ें- पंचायत चुनाव 2021: सीतामढ़ी में हथियार सत्यापन के आखिरी दिन मची लाइसेंस धारकों में होड़

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.