बेतिया: जिले के नरकटियागंज में कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने के लिए प्रशासनिक महकमा उतर चुका है. एसडीएम और एसडीपीओ, सीओ सभी आला अधिकारी कोविड गाइडलाइन पालने कराने को लेकर माइकिंग करते दिखे.
प्रशासनिक महकमे को सड़क पर देखकर दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकाने बंद कर ली. गाइडलाइन के उल्लंघन करने वालों का चालान काटा.
यह भी पढ़ें: कोविड संक्रमण के बीच BPSC की परीक्षा स्थगित, 25 अप्रैल को होना था EXAM
एसडीएम ने शिकारपुर सब्जी मंडी को कराया बंद
वहीं, शिकारपुर पुलिस ने सब्जी मंडी में पहुंच कर 6 बजे के बाद खुली दुकानों को बंद कराते हुए नरकटियांगज एसडीएम ने सब्जी विक्रेताओं को सख्त हिदायत दी.
एसडीएम साहिला हीर ने कहा कि 6 बजे के बाद नियम का उल्लंघन करते हुए जो भी दुकानें खुली रहेंगी उनके मालिकों के विरुद्ध जुर्माना के साथ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उन्होंने लोगों से कोरोना गाइडलाइन पालन करने की अपील की.
यह भी पढ़ें: बिहार में मंगलवार को मिले रिकॉर्ड 10455 नए कोरोना संक्रमित, 51 लोगों की गई जान