बेतिया: पश्चिम चंपारण में ठंड का प्रकोप लगातार जारी है. ऐसे में बढ़ते ठंड को देखते हुए चाय की दुकानों पर भी लोगों की भीड़ लग रही है. लोग इस ठंड में चाय की चुस्की ले रहे हैं. जिले का तापमान 10 डिग्री हो गया है. लोग ठंड से बेहाल हो चुके हैं. लोगों की मानें तो ठंड बहुत ज्यादा है. बढ़ते ठंड को लेकर लोग भी अपने घरों में दुबके हुए हैं.
चाय की दुकानों पर भीड़: जो लोग सड़क पर निकल रहे हैं, वो ठंड से बचाव का हर उपाय कर के निकल रहे हैं. ठंड से राहत के लिए लोग बाहर निकल कर चाय की चुस्की ले रहे हैं. बढ़ते ठंड के साथ चाय की बिक्री भी बढ़ गई है. सुबह-सुबह चाय दुकानों पर भीड़ लग रही है. लोगों ने बताया कि सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए भी ठंड से पूरा बचाव करके घर से निकलते हैं और इस ठंड में चाय और अलाव का आनंद भी लेते हैं.
चाय के साथ अलाव का लुत्फ उठाते लोग: लोगों ने बताया कि "ठंड में चाय का एक अलग ही मजा है. चाय दुकानदार मुकेश कुमार ने बताया कि ठंड में उनकी दुकान पर बिक्री बढ़ गई है. गर्मी के मौसम में जहां 50 लीटर दूध की चाय बिकती थी. तो वहीं ठंड में 100-150 लीटर दूध की चाय बिकती है. दुकान खोलने का समय भी बढ़ गया है. गर्मी में लोग चाय कम पीते थे. जिस कारण दुकान रात को 8 बजे बंद कर दी जाती थी. लेकिन अभी दुकान सुबह से लेकर रात 12 बजे तक खुली रहती है."
बेतिया में सड़कों पर घना कोहरा: बता दें कि जिले में लगातार ठंड का कहर जारी है. पछुआ हवा के कारण ठंड जिले में बढ़ चुकी है. सड़कों पर धूंध नजर आ रहा है. सुबह से घना कोहरा छाया हुआ है. ठंड से लोग बेहाल है. लेकिन इस ठंड का मजा भी लोग ले रहे हैं.
पढ़ें : बेतिया: ठंड को लोगों ने दी मात, घर से निकल मानव श्रृंखला में लिया हिस्सा