ETV Bharat / state

बगहा में साधु ने दी नौ लोगों की हत्या करने की धमकी, डर से रतजग्गा कर हैं ग्रामीण - Villagers in panic in Bagaha

बगहा में एक हत्यारे साधु के भय के चलते ग्रामीण रतजग्गा करने को मजबूर हैं. बताया जा रहा है कि हाल ही में साधु ने एक महिला की हत्या कर दिया था. जिसके बाद से वह गांव के नौ और लोगों को मारने की धमकी दी है. जिसकी वजह से ग्रामीण रात में पहरा दे रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर.

साधु के भय से दहशत में बगहा के ग्रामीण
साधु के भय से दहशत में बगहा के ग्रामीण
author img

By

Published : Sep 30, 2021, 2:49 AM IST

Updated : Sep 30, 2021, 3:49 AM IST

बगहा: पश्चिम चम्पारण (West Champaran) जिले के बगहा (Bagaha) में एक हत्यारे साधु के उत्पात से भयभीत लोग रतजग्गा करने को मजबूर हैं. जानकारी के मुताबिक उक्त साधु ने एक हफ्ता पूर्व गन्ने की खेत में एक महिला की कुल्हाड़ी से गला रेतकर दिनदहाड़े हत्या (Murder) कर दिया था. जिसके बाद से साधु फरार है. वह रात को चोरी छुपे गांव में आता है. वहीं साधु ने नौ और लोगों को जान से मारने की धमकी दी है. अब साधु के भय से ग्रामीण रतजग्गा करने को मजबूर हैं.

ये भी पढ़ें:खेत में पड़ा मिला महिला का शव, परिजनों ने लगाया दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोप

पूरा मामला जिले के चौरतवा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव की है. जहां गांव के ही एक तथाकथित साधु मोतीलाल यादव के धमकी से पूरा गांव दहशत में हैं. साधु ने पिछले दिनों 23 सितम्बर को मठिया रेता में दिनदहाड़े बेटियों के सामने ही एक महिला की गला रेतकर हत्या कर दिया था. इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी साधु फरार हो गया. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस अब तक छापेमारी कर रही है.

देखें ये वीडियो

ग्रामीणों के मुताबिक आरोपी साधु दिनभर गन्ने के खेत में छुपा रहता है और रात के अंधेरे में गांव में आकर धमकी देता है कि वह अभी 9 अन्य लोगों की और हत्या करेगा. जिसके बाद से पूरा गांव उसके इस सिरफिरे रवैये से परेशान है. बताया जा रहा है कि आरोपी साधु मोतीलाल यादव ने इसके पूर्व भी लोगों के हत्या की कोशिश की थी.

ग्रामीणों के मुताबिक आरोपी साधु गांव की महिलाओं पर गन्दी नजर भी रखता है. जिसके चलते एक परिवार गांव छोड़कर भाग गया. वहीं एख हफ्ता पूर्व जिस महिला की उसने हत्या की है. उसके पीछे भी दुष्कर्म की आशंका जताई जा रही है. ग्रामीणों का मानना है कि गन्ने के खेत मे घास काटने गई महिला से उसने जोर जबरदस्ती की होगी और विरोध करने पर गला रेत दिया होगा.

हत्यारे साधु के आतंक से ग्रामीण काफी परेशान हैं और पुलिस से अपनी सुरक्षा की गुहार लगाते हुए रतजग्गा कर रहे हैं. ग्रामीण आरोपी साधु को पकड़ने के प्रयास में जुटे हैं. वहीं पुलिस भी साधु को पकड़ने के लिये लगातार छापामार कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढ़ें:बिहार में अपराध बढ़ने का मुख्य कारण ससमय कुर्की जब्ती और गिरफ्तारी न होना, जानिए पूरी डिटेल...

नोट- आपके शहर या आसपास के इलाके में फायरिंग या अन्य आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिए जाने का मामला सामने आता है, तो आप इसकी सूचना इस नंबर पर 1860 345 6999 (बिहार पुलिस हेल्प लाइन) दे सकते हैं.

बगहा: पश्चिम चम्पारण (West Champaran) जिले के बगहा (Bagaha) में एक हत्यारे साधु के उत्पात से भयभीत लोग रतजग्गा करने को मजबूर हैं. जानकारी के मुताबिक उक्त साधु ने एक हफ्ता पूर्व गन्ने की खेत में एक महिला की कुल्हाड़ी से गला रेतकर दिनदहाड़े हत्या (Murder) कर दिया था. जिसके बाद से साधु फरार है. वह रात को चोरी छुपे गांव में आता है. वहीं साधु ने नौ और लोगों को जान से मारने की धमकी दी है. अब साधु के भय से ग्रामीण रतजग्गा करने को मजबूर हैं.

ये भी पढ़ें:खेत में पड़ा मिला महिला का शव, परिजनों ने लगाया दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोप

पूरा मामला जिले के चौरतवा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव की है. जहां गांव के ही एक तथाकथित साधु मोतीलाल यादव के धमकी से पूरा गांव दहशत में हैं. साधु ने पिछले दिनों 23 सितम्बर को मठिया रेता में दिनदहाड़े बेटियों के सामने ही एक महिला की गला रेतकर हत्या कर दिया था. इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी साधु फरार हो गया. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस अब तक छापेमारी कर रही है.

देखें ये वीडियो

ग्रामीणों के मुताबिक आरोपी साधु दिनभर गन्ने के खेत में छुपा रहता है और रात के अंधेरे में गांव में आकर धमकी देता है कि वह अभी 9 अन्य लोगों की और हत्या करेगा. जिसके बाद से पूरा गांव उसके इस सिरफिरे रवैये से परेशान है. बताया जा रहा है कि आरोपी साधु मोतीलाल यादव ने इसके पूर्व भी लोगों के हत्या की कोशिश की थी.

ग्रामीणों के मुताबिक आरोपी साधु गांव की महिलाओं पर गन्दी नजर भी रखता है. जिसके चलते एक परिवार गांव छोड़कर भाग गया. वहीं एख हफ्ता पूर्व जिस महिला की उसने हत्या की है. उसके पीछे भी दुष्कर्म की आशंका जताई जा रही है. ग्रामीणों का मानना है कि गन्ने के खेत मे घास काटने गई महिला से उसने जोर जबरदस्ती की होगी और विरोध करने पर गला रेत दिया होगा.

हत्यारे साधु के आतंक से ग्रामीण काफी परेशान हैं और पुलिस से अपनी सुरक्षा की गुहार लगाते हुए रतजग्गा कर रहे हैं. ग्रामीण आरोपी साधु को पकड़ने के प्रयास में जुटे हैं. वहीं पुलिस भी साधु को पकड़ने के लिये लगातार छापामार कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढ़ें:बिहार में अपराध बढ़ने का मुख्य कारण ससमय कुर्की जब्ती और गिरफ्तारी न होना, जानिए पूरी डिटेल...

नोट- आपके शहर या आसपास के इलाके में फायरिंग या अन्य आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिए जाने का मामला सामने आता है, तो आप इसकी सूचना इस नंबर पर 1860 345 6999 (बिहार पुलिस हेल्प लाइन) दे सकते हैं.

Last Updated : Sep 30, 2021, 3:49 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.