पश्चिम चंपारण (बेतिया): जिले के नरकटियागंज के टीपी वर्मा महाविद्यालय में रोटरी क्लब द्वारा निशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में जिले की नामचीन चिकित्सकों से मरीजों ने परामर्श लेकर निशुल्क दवा का वितरण किया.
यह भी पढ़ें - MS कॉलेज में सेमिनार का हुआ आयोजन, छात्र-छात्राओं ने लिया भाग
इस शिविर में जिले के प्रसिद्ध नेत्र विशेषज्ञ डॉ. प्रदीप कुमार, हड्डी विशेषज्ञ डॉ. उमेश प्रसाद, दंत चिकित्सक डॉ. वीरेंद्र नारायण समेत अन्य डॉक्टरों द्वारा 200 मरीजों की निशुल्क जांच किया गया. साथ ही उन सभी को निशुल्क दवा उपलब्ध कराया गया.
वहीं, जिन मरीजों को चश्मा की आवश्यकता हुई उन्हें निशुल्क चश्मा डॉ. प्रदीप कुमार द्वारा उपलब्ध कराया गया. सचिव विवेक कुमार, रोट्रेक्ट सुदिष्ट कुमार, आयुष कुमार , शशिकांत पाठक, राजा कुमार द्वारा मरीजों की ब्लडप्रेशर, मधुमेह की जांच किया गया.
यह भी पढ़ें - शिवहर मंडल कारा में माइंड मैनेजमेंट कार्यशाला का आयोजन
इस दौरान अध्यक्ष कृष्ण कुमार पाठक ने बताया कि आज ही के दिन पांच वर्ष पूर्व इस इकाई की स्थापना हुई थी इसी लिए आज रोटरी क्लब द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया है.