ETV Bharat / state

बगहाः अलग-अलग सड़क हादसे में 2 की मौत, जांच में जुटी पुलिस

पश्चिमी चंपारण के बगहा और रामनगर में अलग-अलग सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत (Road Accident In Bagaha) हो गई. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर..

बगहा:
बगहा
author img

By

Published : Nov 9, 2022, 11:05 PM IST

पश्चिमी चंपारण (बगहा): पश्चिमी चंपारण के बगहा और रामनगर में सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत (Road Accident In Bagaha)हो गई. पहली घटना वाल्मीकीनगर से तेज रफ्तरा आ रही कार ने किसान को ठोकर मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद अक्रोशित लोगों ने कार्रवाई और मुआवजे की मांग की है. वहीं रामनगर में दूसरी घटना में वाहन की ठोकर से एक महिला की मौत हो गई है.

ये भी पढ़ें-बिहार में रफ्तार का कहर, बगहा और नवादा सड़क हादसे में 8 लोगों की दर्दनाक मौत

वाल्मीकीनगर से बगहा आ रही कार सवार ने खेत से मवेशियों का चारा लेकर लौट रहे किसान को ठोकर मार दी. हादसे के बाद मौके पर ही उसकी मौत हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ब्रिजा कार काफी तेज गति से आ रही थी और हरदिया चांती के पास किसान को ठोक दिया. इसके बाद गाड़ी अनियंत्रित होकर जंगल में गिर गई. मृतक कि पहचान नौरंगिया थाना के जरलहिया गांव निवासी प्रहलाद महतो के रूप में हुई है. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची नौरंगिया थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है.

बताया जा रहा है की उक्त गाड़ी यमुनापुर टंडवलिया के पूर्व मुखिया के पुत्र की है और उस गाड़ी में पूर्व मुखिया के पुत्र समेत अन्य लोग भी सवार थे. घटना के बाद सभी फरार हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि कार सवार सभी लोग शराब के नशे में थे. ग्रामीणों की मांग है कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। वहीं एक दूसरी घटना में रामनगर के बरगजवा में वाहन की ठोकर से एक महिला की मौत हो गई है. पुलिस अभी उस मामले की छानबीन और गाड़ी मालिक के पहचान में जुटी है.

ये भी पढ़ें-Road Accident In Bagha : बगहा में स्कूल वैन और ट्रैक्टर में भिड़ंत, दर्जनभर छात्र हुए घायल

पश्चिमी चंपारण (बगहा): पश्चिमी चंपारण के बगहा और रामनगर में सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत (Road Accident In Bagaha)हो गई. पहली घटना वाल्मीकीनगर से तेज रफ्तरा आ रही कार ने किसान को ठोकर मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद अक्रोशित लोगों ने कार्रवाई और मुआवजे की मांग की है. वहीं रामनगर में दूसरी घटना में वाहन की ठोकर से एक महिला की मौत हो गई है.

ये भी पढ़ें-बिहार में रफ्तार का कहर, बगहा और नवादा सड़क हादसे में 8 लोगों की दर्दनाक मौत

वाल्मीकीनगर से बगहा आ रही कार सवार ने खेत से मवेशियों का चारा लेकर लौट रहे किसान को ठोकर मार दी. हादसे के बाद मौके पर ही उसकी मौत हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ब्रिजा कार काफी तेज गति से आ रही थी और हरदिया चांती के पास किसान को ठोक दिया. इसके बाद गाड़ी अनियंत्रित होकर जंगल में गिर गई. मृतक कि पहचान नौरंगिया थाना के जरलहिया गांव निवासी प्रहलाद महतो के रूप में हुई है. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची नौरंगिया थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है.

बताया जा रहा है की उक्त गाड़ी यमुनापुर टंडवलिया के पूर्व मुखिया के पुत्र की है और उस गाड़ी में पूर्व मुखिया के पुत्र समेत अन्य लोग भी सवार थे. घटना के बाद सभी फरार हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि कार सवार सभी लोग शराब के नशे में थे. ग्रामीणों की मांग है कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। वहीं एक दूसरी घटना में रामनगर के बरगजवा में वाहन की ठोकर से एक महिला की मौत हो गई है. पुलिस अभी उस मामले की छानबीन और गाड़ी मालिक के पहचान में जुटी है.

ये भी पढ़ें-Road Accident In Bagha : बगहा में स्कूल वैन और ट्रैक्टर में भिड़ंत, दर्जनभर छात्र हुए घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.