बगहा: पश्चिम चंपारण के बगहा में सोमवार को बस और बाइक के आमने सामने की टक्कर में एक युवती की मौत हो गई. बाइक पर 3 लोग सवार थे. हादसे का शिकार हुई लड़की के अलावा एक महिला और बाइक चला रहा युवक भी था. घटना के तुरंत बाद महिला और चालक लड़की को छोड़कर फरार हो गए. बाइक व बस को जब्त कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ेंः Truck Accident In West champaran: बगहा में दो ट्रकों की भिड़ंत, यूपी के चालक की मौत
'घटना बिल्कुल सामने की है. हम लोगों के द्वारा जांच की जा रही थी. बस और बाइक आपस में टकरा गई. बाइक पर 3 लोग सवार थे. लड़की के अलावा एक महिला और एक युवक था. घटना के बाद महिला और चालक लड़की को छोड़कर फरार हो गए. बाइक व बस को जब्त कर लिया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है' - संजय सिंह, एसआई, लौकरिया थाना
कैसे हुआ हादसाः मृत युवती की पहचान सेमरा थाना क्षेत्र के पैकवलिया गांव निवासी लालदेव उराव की 18 वर्षीय पुत्री गुड़िया कुमारी के रूप में हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग की जा रही थी. वाल्मीकिनगर मुख्य सड़क पर अडगना टोला के पास बाइक चालक पुलिस को देखकर बाइक मोड़ कर भागने लगा. जिसके कारण उसका बैलेंस बिगड़ गया और बस की चपेट में आ गई.
इसे भी पढ़ेंः Loot In Bagaha : शादी के लिए बैंक से निकाल कर ले जा रहे थे 50 हजार, झपट्टा मारकर ले भागे बदमाश
रास्ते में हो गयी मौतः बस का अगला पहिया लड़की के बाएं पैर पर चढ़ गया. लड़की के मुंह से खून निकलने लगा. घटना के तत्काल बाद राहगीरों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के बाद उसे जीएमसीएच रेफर कर दिया गया. जीएमसीएच ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. बता दें कि बस बगहा से वाल्मीकिनगर जा रही थी. इसी दौरान वाल्मीकि टाइगर प्रोजेक्ट के मदनपुर रेंज के पास बाइक से टकरा गई.