बेतिया: बिहार के बेतिया में मद्य निषेध विभाग की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया था. बैठक की अध्यक्षता विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक (Additional Chief Secretary KK Pathak) ने की. इस दौरान उन्होंने कई अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई और लंबित कांडों के जल्द निष्पादन के निर्देश दिए. बैठक के बाद जिला सभागार से बाहर निकलकर वे पैदल चलते हुए नीरा की दुकान पहुंच गए. जहां उन्होंने नीरा का स्वाद चखा और अन्य अधिकारियों को भी अपने हाथों से नीरा पिलाई.
यह भी पढ़ें: जहरीली शराब पीने से मौत के नहीं हैं कोई सबूत: मद्य निषेध विभाग के उत्पाद आयुक्त
अधिकारियों को लगाई फटकार: समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने विभाग से संबंधित रिपोर्टों की जांच की. साथ ही कई जरूरी दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने लंबित कांडों को लेकर अधिकारियों को जमकर फटाई लगाई और जल्द से जल्द मामलों को निष्पादन के निर्देश दिए है. उन्होंने जिला में शराब कारोबारियों पर नकेल कसने के लिए वाहन चेकिंग और जागरूकता चलाने का निर्देश दिया.
यह भी पढ़ें: होली में धड़ल्ले से बिकी बिहार में शराब.. 72 घंटे में अब तक 41 लोगों की संदिग्ध मौत
डीएम ने भी चखा नीरा का स्वाद: अपर मुख्य सचिव केके पाठक के साथ बेतिया डीएम कुंदन कुमार (Bettiah DM Kundan Kumar), चंपारण रेंज के डीआईजी पीके प्रवीण, बेतिया एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा, बगहा एसपी किरण कुमार जाधव सहित अन्य अधिकारी और पदाधिकारी ने भी नीरा का स्वाद चखा. इस मौके पर उन्होंने कहा की यही नीरा शराबबंदी के लिए मील का पत्थर साबित होगी.
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP