ETV Bharat / state

Bettiah News: रिटायर्ड दारोगा समेत चार वारंटी गिरफ्तार, जमीन विवाद का मामला - Bettiah News

बिहार के बेतिया में जमीन विवाद के चार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इन सभी अभियुक्तों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था. तभी पुलिस ने इन सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पढ़ें पूरी खबर...

बेतिया में रिटायर्ड दारोगा गिरफ्तार
बेतिया में रिटायर्ड दारोगा गिरफ्तार
author img

By

Published : Apr 27, 2023, 12:51 PM IST

बेतिया: बिहार के बेतिया में रिटायर्ड दारोगा गिरफ्तार (Retired Sub Inspector arrested In Bettiah) हुआ है. साठी थानाक्षेत्र अंतर्गत सोमगढ़ गांव निवासी सेवानिवृत्त दारोगा नथू खान जमीन विवाद में नामजद अभियुक्त था. परसौनी गांव निवासी शेख बैदूल ने पूर्व दारोगा पर मारपीट और जोर जबरदस्ती से जमीन पर कब्जा करने का मामला दर्ज कराया था. इसी कार्रवाई में पुलिस ने तत्पतरता दिखाते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

ये भी पढ़ें: बेतिया में जमीन विवाद में अंधाधुंध फायरिंग, 5 महिलाओं को लगी गोली

जमीन विवाद मामले में कार्रवाई: परसौनी गांव अंतर्गत जमीन विवाद मामले में सुनवाई करते हुए अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी बेतिया न्यायालय ने टीआर नंबर 246/21 के तहत वारंट निर्गत किया था. तभी से पुलिस इन अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई में लगी हुई थी. इसी बीच पुलिस ने सेवानिवृत दारोगा नथू खान के भाई रेयाजुल खान को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जबकि दूसरी ओर वारंटी बसंतपुर निवासी जितेंद्र कुमार दास और भगवान गांव निवासी लखन प्रसाद कुशवाहा को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार: इस संदर्भ में थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि 'बजड़ा टीम की सहयोग से वर्षों से फरार चल रहे चार वारंटियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इन सभी आरोपियों के खिलाफ न्यायालय द्वारा वारंट निर्गत किया गया था'. तभी छापेमारी दल में शामिल कई पदाधिकारी के साथ ही पुलिसकर्मी की भी मौजूदगी रही. थानाध्यक्ष ने बताया कि मंगलवार की रात बजड़ा टीम के सहयोग से वर्षों से फरार चल रहे चार वारंटियों को गिरफ्तार किया गया. तभी उनलोगों को न्यायालय में प्रस्तुत करने के बाद जेल भेज दिया गया.

बेतिया: बिहार के बेतिया में रिटायर्ड दारोगा गिरफ्तार (Retired Sub Inspector arrested In Bettiah) हुआ है. साठी थानाक्षेत्र अंतर्गत सोमगढ़ गांव निवासी सेवानिवृत्त दारोगा नथू खान जमीन विवाद में नामजद अभियुक्त था. परसौनी गांव निवासी शेख बैदूल ने पूर्व दारोगा पर मारपीट और जोर जबरदस्ती से जमीन पर कब्जा करने का मामला दर्ज कराया था. इसी कार्रवाई में पुलिस ने तत्पतरता दिखाते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

ये भी पढ़ें: बेतिया में जमीन विवाद में अंधाधुंध फायरिंग, 5 महिलाओं को लगी गोली

जमीन विवाद मामले में कार्रवाई: परसौनी गांव अंतर्गत जमीन विवाद मामले में सुनवाई करते हुए अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी बेतिया न्यायालय ने टीआर नंबर 246/21 के तहत वारंट निर्गत किया था. तभी से पुलिस इन अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई में लगी हुई थी. इसी बीच पुलिस ने सेवानिवृत दारोगा नथू खान के भाई रेयाजुल खान को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जबकि दूसरी ओर वारंटी बसंतपुर निवासी जितेंद्र कुमार दास और भगवान गांव निवासी लखन प्रसाद कुशवाहा को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार: इस संदर्भ में थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि 'बजड़ा टीम की सहयोग से वर्षों से फरार चल रहे चार वारंटियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इन सभी आरोपियों के खिलाफ न्यायालय द्वारा वारंट निर्गत किया गया था'. तभी छापेमारी दल में शामिल कई पदाधिकारी के साथ ही पुलिसकर्मी की भी मौजूदगी रही. थानाध्यक्ष ने बताया कि मंगलवार की रात बजड़ा टीम के सहयोग से वर्षों से फरार चल रहे चार वारंटियों को गिरफ्तार किया गया. तभी उनलोगों को न्यायालय में प्रस्तुत करने के बाद जेल भेज दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.