पश्चिम चंपारण (बेतिया): जिले में दयानंद वर्मा हत्याकांड का मामला गरमाने लगा है. हत्याकांड में वाल्मीकिनगर विधायक रिंकू सिंह पर परिजनों ने सीधा आरोप लगाया है. वहीं, विधायक की गिरफ्तारी और पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग को लेकर दयानंद वर्मा के समर्थक और परिजनों ने शव के साथ समाहरणालय पर प्रदर्शन किया. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने डीएम का घेराव करते हुए पूरे मामले में कार्रवाई करने की अपील की. जिस पर डीएम कुंदन कुमार ने पूरे मामले में उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया.
यह भी पढ़ें - बगहा: पूर्व जिला पार्षद हत्या मामले में JDU विधायक के खिलाफ FIR दर्ज
समाहरणालय गेट पर विरोध प्रदर्शन
बेतिया समाहरणालय के गेट पर शव लेकर पहुंचे समर्थक बगहा पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. वहीं, प्रदर्शन में शामिल कांग्रेस नेता राजेश सिंह ने भी सीएम नीतीश कुमार से कार्रवाई करने की मांग की है. कांग्रेस नेता ने कहा कि ठेकेदारी के लिए एक कांग्रेस कार्यकर्ता की जघन्य हत्या कर दी गई है.
उन्होंने वाल्मीकिनगर विधायक रिंकू सिंह पर कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पर भरोसा है कि सीएम ऐसे लोगों को संरक्षण नहीं देंगे. कांग्रेस नेता ने वाल्मीकिनगर विधायक पर हमला बोलते हुए कहा कि टेंडर को लेकर धमकी देने के बाद दयानंद वर्मा की हत्या की गई है. इसलिए इस पूरे मामले में पुलिस तुंरत कार्रवाई करें.
यह भी पढ़ें - जमुई: मुन्ना मंडल हत्याकांड का नामजद अभियुक्त गिरफ्तार
बता दें कि बीते रविवार की शाम पूर्व जिला पार्षद दयानंद वर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड में दर्ज प्रथमिकी में वाल्मीकिनगर के जदयू विधायक रिंकू सिंह का नाम आया हैं. मृतक की पत्नी कुमुद वर्मा ने विधायक रिंकू सिंह और शकील पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया है. नौरंगिया थाना में मामला दर्ज हुआ है. इस हत्याकांड में सत्तारूढ़ पार्टी के जदयू विधायक रिंकू सिंह का नाम आने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. मृतक की पत्नी ने प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि हत्या के समय विधायक घटनास्थल पर मौजूद थे.