बिहार महासमर 2020: बिहार के 15 जिलों की 78 सीटों पर आज विधानसभा चुनाव हो रहा है. मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करके प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद कर रहे हैं. इसी क्रम में राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे मतदान करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस बार पूर्ण बहुमत से एनडीए की सरकार बनेगी.
हर तरफ एनडीए की लहर है. बिहार में एनडीए की सरकार बनना तय है. बीजेपी में कोई मतभेद नहीं है और जो बागी प्रत्याशी मैदान में हैं उनको हार का सामना करना पड़ेगा.- सतीश चंद्र दुबे, राज्यसभा सांसद
वाल्मीकिनगर लोकसभा सीट पर मतदान
ब्राह्मण समाज की बीजेपी से नाराजगी पर राज्यसभा सांसद ने कहा कि सभी लोग पार्टी को वोट दे रहे हैं. कहीं कोई नाराजगी नहीं है. इस बार फिर से एनडीए सत्ता में आएगी. बता दें कि पश्चिमी चंपारण जिले के 6 विधानसभा सीट और एक लोकसभा सीट पर मतदान हो रहा है.
तीन चरण में बिहार चुनाव 2020
बिहार में तीन चरण में चुनाव हो रहा है. पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर को 16 जिलों के 71 सीटों पर दूसरे चरण का मतदान 3 नवंबर को 17 जिलों के 94 सीटों पर संपन्न हो चुका है. वहीं तीसरे चरण का मतदान 15 जिलों के 78 सीटों पर जारी है. 10 नवंबर को मतगणना होने वाली है.