ETV Bharat / state

पश्चिमी चंपारण: रिहायशी इलाके में निकला 10 फीट लंबा अजगर, मची अफरातफरी - West Champaran

वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना के आस-पास सुदूर क्षेत्रों तक जंगली जानवरों की चहलकदमी अब आम बात हो गई है. आलम यह है कि आये दिन जंगल से विषैले सांप और खूंखार जानवर रिहायशी इलाकों में घुस जा रहे हैं.

पश्चिमी चंपारण
रिहायशी इलाके में अजगर
author img

By

Published : Dec 9, 2019, 6:20 PM IST

पश्चिमी चंपारण: सोमवार को बगहा के रिहायशी इलाके में 10 फीट लंबा विशालकाय अजगर निकलने से अफरातफरी मच गई. मामला बगहा थाना के लखनिया ढाला का है. जहां, ग्रामीणों ने एक विशाल अजगर को नाले से निकलकर गांव की तरफ आते देखा और शोरगुल मचाया.

वन विभाग को सौंपा अजगर
मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी. वहीं, वन विभाग की टीम पहुंचने से पहले ही स्थानीय वनकर्मी ने अजगर पकड़कर विभाग को सौंप दिया. बता दें कि बगहा के नजदीक खैरपोखरा गांव के लखनिया ढाला के पास भी विशाल अजगर पाया गया.

पेश है रिपोर्ट

लोग रहते हैं डरे-सहमे
गौरतलब है कि वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना के आस-पास सुदूर क्षेत्रों तक जंगली जानवरों की चहलकदमी अब आम बात हो गई है. आलम यह है कि आये दिन जंगल से विषैले सांप और खूंखार जानवर रिहायशी इलाकों में घुस जा रहे हैं. वनीय जानवरों के विचरण से लोगों में भय बना रहता है. खासकर विषैले सांप, भालू और बाघों के आवागमन से लोग डरे सहमे रहते हैं.

पश्चिमी चंपारण: सोमवार को बगहा के रिहायशी इलाके में 10 फीट लंबा विशालकाय अजगर निकलने से अफरातफरी मच गई. मामला बगहा थाना के लखनिया ढाला का है. जहां, ग्रामीणों ने एक विशाल अजगर को नाले से निकलकर गांव की तरफ आते देखा और शोरगुल मचाया.

वन विभाग को सौंपा अजगर
मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी. वहीं, वन विभाग की टीम पहुंचने से पहले ही स्थानीय वनकर्मी ने अजगर पकड़कर विभाग को सौंप दिया. बता दें कि बगहा के नजदीक खैरपोखरा गांव के लखनिया ढाला के पास भी विशाल अजगर पाया गया.

पेश है रिपोर्ट

लोग रहते हैं डरे-सहमे
गौरतलब है कि वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना के आस-पास सुदूर क्षेत्रों तक जंगली जानवरों की चहलकदमी अब आम बात हो गई है. आलम यह है कि आये दिन जंगल से विषैले सांप और खूंखार जानवर रिहायशी इलाकों में घुस जा रहे हैं. वनीय जानवरों के विचरण से लोगों में भय बना रहता है. खासकर विषैले सांप, भालू और बाघों के आवागमन से लोग डरे सहमे रहते हैं.

Intro:बगहा के रिहायशी इलाके में 10 फ़ीट लम्बा विशाल अजगर निकलने से अफरातफरी मच गई। वाकया बगहा थाना के लखनिया ढाला के सिरजी बरमपुर नाला की है। जहां ग्रामीणों ने विशाल अजगर नाले से निकलकर गांव के घरों की तरफ आते देखा और शोरगुल किया। Body:बता दें कि वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना के आस पास व सुदूर क्षेत्रों तक जंगली जानवरों की चहलकदमी अब आम बात हो गई है। आये दिन जंगल से विषैले सांप व खूंखार जानवर रिहायशी इलाकों में घुस जा रहे हैं। वनीय जानवरों के विचरण से लोगों में भय बना रहता है। खासकर विषैले सांप, भालू व बाघों के आवागमन से लोग डरे सहमे रहते हैं। बगहा के नजदीक खैरपोखरा गांव स्थित लखनिया ढाला के पास भी आज एक विशाल अजगर पाया गया।
बाइट- मो. नुरुल्ला, सिपाही।Conclusion:ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी। हालांकि वन विभाग की टीम के पहुचने से पहले ही विभाग के एक सिपाही ने अजगर को पकड़ लिया और फिर उसे वन विभाग को सौंप दिया गया।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.