बेतिया: जिले के नगर थाना क्षेत्र में बुधवार को जनआबादी वाले इलाके में अजगर देखा गया. जिसके बाद लोगों में हड़कंप मच गया. दरअसल, घर में घुसते अजगर पर लोगों की नजर पड़ गई. फिर स्थानीय लोगों ने सूझबूझ से उसे पकड़कर वन विभाग के हवाले कर दिया.
घर में घुस रहा था अजगर
घटना दीनदयाल नगर मोहल्ले की है. जहां अजगर सड़क पार कर एक घर में घुस रहा था. गनीमत ये रही कि उसपर लोगों की नजर पड़ गई. जिसके बाद स्थानीय लोग उसे पकड़ने की कोशिश करने लगे. काफी मशक्कत के बाद बांस की मदद से उस पर काबू पाया जा सका.
जंगल में छोड़ा गया अजगर को
अजगर को पकड़कर लोगों ने बोरे में डालकर उसे बांध दिया. जिसके बाद मोहल्ले के लोगों ने चैन की सांस ली. उधर संबंधित थाने और वन विभाग को इसकी सूचना दे दी गई थी. वन विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचकर अजगर को ले गए और वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के जंगल में सुरक्षित छोड़ा दिया.