ETV Bharat / state

बगहा में फरार संवेदक के घर की हुई कुर्की, नल जल योजना की राशि गबन का है आरोपी - नलजल योजना में घोटालों को लेकर फरार संवेदक

पश्चिमी चंपारण जिले के बगहा के नौरगिया थाना क्षेत्र में नलजल योजना में घोटालों को लेकर फरार संवेदक के घर को पुलिस ने कुर्की कर लिया. बगहा 2 प्रखंड के बीडीओ की ओर से सरकारी राशि गबन के मामले में ठेकेदार पर मामला दर्ज है. मामले में संवेदक फरार चल रहा है. पढ़ें पूरी खबर.

फरार संवेदक के घर कुर्की
फरार संवेदक के घर कुर्की
author img

By

Published : Jan 20, 2022, 11:05 PM IST

बेतिया: पश्चिमी चंपारण जिले के शिकारपुर थाना क्षेत्र के महुअवा गांव में नौरंगिया पुलिस ने ठेकेदार की संपत्ति को कुर्क (Property Seized of Fund Scam Accused in Bettiah) कर लिया. ठेकेदार जल नल योजना के लिए आवंटित सरकारी राशि के गबन का आरोपी है. बगहा 2 प्रखंड के बीडीओ की ओर से सरकारी राशि गबन का मामल नौरंगिया में ठेकेदार पर दर्ज है. नौरंगिया थानाध्यक्ष विनय मिश्र ने बताया कि महुअवा गांव निवासी मनोज पड़ित के घर की कुर्की की गयी है. वह करीब दो साल से फरार चल रहा है.

ये भी पढ़ें- मसौढ़ी में वोटर लिस्ट की गड़बड़ी पर दी गई बीएलओ को ट्रेनिंग, दर्ज 18546 दोहरी प्रविष्टि को सुधारने की चुनौती

नौरंगिया थानाध्यक्ष ने आगे बताया कि बगहा जिले के बेलहवा मदनपुर पंचायत के वार्ड नंबर तीन में मुख्यमंत्री ग्रामीण निश्चय पेयजल योजना और मुख्यमंत्री ग्रामीण नली गली निश्चय योजना में गड़बड़ी हुई थी. कार्य कराने के पूर्व ही ग्राम सेवक की मिली भगत से उसके संवेदक पुत्र ने राशि की निकासी कर ली थी. इसके बाद भी कार्य को अधूरा छोड़ दिया गया था.

ये भी पढ़ें- 'शराबबंदी वाले बिहार में पियक्कड़ सम्मेलन का मतलब क्या है? JDU नेता ही बिहार में बिकवा रहे हैं शराब

थानाध्यक्ष ने आगे बताया कि मामले में बगहा जिले के बगहा दो के तत्कालीन बीडीओ प्रणय कुमार गिरि ने नौरंगिया थाने में एफआईआर दर्ज करायी थी. मामले में ग्राम सेवक नरसिंह पंडित और उसके ठिकेदार पुत्र मनोज पंडित को आरोपित किया गया था. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपित ग्राम सेवक नरसिंह पड़ित को जेल भेज दिया था. वही उसका ठिकेदार पुत्र अभी भी फरार चल रहा है.

न्यायालय के आदेश पर उसके घर की कुर्की की गयी है. कुर्की में उसके घर के दरवाजे समेत सभी सामानों को जब्त कर लिया गया है. कुर्की के दौरान नौरंगिया पुलिस के साथ शिकारपुर पुलिस भी माजूद थी.

ये भी पढ़ें- कोरोना काल में छूटा रोजगार तो बत्तख पालन से बने 'आत्मनिर्भर', अब दूसरों को बना रहे स्वावलंबी

ये भी पढ़ें: नालंदा में जहरीली शराब से मौत के बाद पुलिस अभियान तेज, भारी मात्रा में देसी शराब जब्त

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

बेतिया: पश्चिमी चंपारण जिले के शिकारपुर थाना क्षेत्र के महुअवा गांव में नौरंगिया पुलिस ने ठेकेदार की संपत्ति को कुर्क (Property Seized of Fund Scam Accused in Bettiah) कर लिया. ठेकेदार जल नल योजना के लिए आवंटित सरकारी राशि के गबन का आरोपी है. बगहा 2 प्रखंड के बीडीओ की ओर से सरकारी राशि गबन का मामल नौरंगिया में ठेकेदार पर दर्ज है. नौरंगिया थानाध्यक्ष विनय मिश्र ने बताया कि महुअवा गांव निवासी मनोज पड़ित के घर की कुर्की की गयी है. वह करीब दो साल से फरार चल रहा है.

ये भी पढ़ें- मसौढ़ी में वोटर लिस्ट की गड़बड़ी पर दी गई बीएलओ को ट्रेनिंग, दर्ज 18546 दोहरी प्रविष्टि को सुधारने की चुनौती

नौरंगिया थानाध्यक्ष ने आगे बताया कि बगहा जिले के बेलहवा मदनपुर पंचायत के वार्ड नंबर तीन में मुख्यमंत्री ग्रामीण निश्चय पेयजल योजना और मुख्यमंत्री ग्रामीण नली गली निश्चय योजना में गड़बड़ी हुई थी. कार्य कराने के पूर्व ही ग्राम सेवक की मिली भगत से उसके संवेदक पुत्र ने राशि की निकासी कर ली थी. इसके बाद भी कार्य को अधूरा छोड़ दिया गया था.

ये भी पढ़ें- 'शराबबंदी वाले बिहार में पियक्कड़ सम्मेलन का मतलब क्या है? JDU नेता ही बिहार में बिकवा रहे हैं शराब

थानाध्यक्ष ने आगे बताया कि मामले में बगहा जिले के बगहा दो के तत्कालीन बीडीओ प्रणय कुमार गिरि ने नौरंगिया थाने में एफआईआर दर्ज करायी थी. मामले में ग्राम सेवक नरसिंह पंडित और उसके ठिकेदार पुत्र मनोज पंडित को आरोपित किया गया था. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपित ग्राम सेवक नरसिंह पड़ित को जेल भेज दिया था. वही उसका ठिकेदार पुत्र अभी भी फरार चल रहा है.

न्यायालय के आदेश पर उसके घर की कुर्की की गयी है. कुर्की में उसके घर के दरवाजे समेत सभी सामानों को जब्त कर लिया गया है. कुर्की के दौरान नौरंगिया पुलिस के साथ शिकारपुर पुलिस भी माजूद थी.

ये भी पढ़ें- कोरोना काल में छूटा रोजगार तो बत्तख पालन से बने 'आत्मनिर्भर', अब दूसरों को बना रहे स्वावलंबी

ये भी पढ़ें: नालंदा में जहरीली शराब से मौत के बाद पुलिस अभियान तेज, भारी मात्रा में देसी शराब जब्त

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.