बगहा: पश्चिम चंपारण जिले के रामनगर थाना क्षेत्र में करंट लगने से निजी स्कूल के रसोइया की मौत (Private School Cook Dies Due to Electrocution) हो गई. जबकि दो बच्चे मामूली रूप से जख्मी हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है. इस हादसे के बाद विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों ने स्कूल की व्यवस्था पर सवाल उठाया है.
ये भी पढ़ें-बेगूसराय में करंट की चपेट में आने से महिला की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
निजी स्कूल में हादसा: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रामनगर थाना क्षेत्र के हरिनगर-डैनमरवा मुख्य मार्ग के समीप संचालित ज्ञानोदय पब्लि रेजिडेंशियल निजी स्कूल में बुधवार की शाम करंट लगने से हादसा हो गया. घटना उस वक्त हुई जब विद्यालय के बच्चे स्कूल के प्ले ग्राउंड में खेल रहे थे. खेलते-खेलते एक बच्चा कपड़ा सुखाने वाले लोहे के तार पकड़ कर खड़ा हो गया. तभी अचानक से उसमें करंट आ गया. जिसके बाद एक दूसरा बच्चा उसकी मदद के लिए गया और वह भी करंट की चपेट में आ गया.
करंट लगने से रसोइया की मौत: दोनों बच्चों को देख बच्चों ने शोरगुल शुरू किया तो पास में खड़े रसोइया ने आकर उनकी मदद करनी चाही. लेकिन तार टूटकर उसके शरीर पर गिर गया. रसोइये ने बच्चों को तो बचा लिया लेकिन उसकी मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, दो छात्र घायल हो गए. दोनों छात्रों को तत्काल उपस्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां उनकी हालत सामान्य बताई गई है. मृतक खाना बनाने वाले की पहचान सकलदेव राम (45 वर्ष), के रुप में हुई है. जो भैरोगंज परसा का रहने वाला था. लोगों ने रसोइये की मौत की जानकारी स्थानीय पुलिस को दे दी.
अभिभावकों ने उठाये सवाल: इधर, घटना की जानकारी मिलते ही स्कूल में पढ़ रहे बच्चों के अभिभावक स्कूल पहुंचे और वहां की व्यवस्था पर सवाल उठाने लगे. बच्चों के अभिभावकों ने बताया कि इस तरह के बदइंतजामी से उनके बच्चों के साथ बड़ी घटना घट सकती है. जिसके चलते कुछ अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल से घर लेकर चले गए. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
ये भी पढ़ें-पूर्णिया के एक फैक्ट्री में मजदूर की करंट लगने से मौत, दो घायल
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP