ETV Bharat / state

बेतिया पहुंची पशु एवं मत्स्य विभाग की प्रधान सचिव, आंगनवाड़ी का किया औचक निरीक्षण

author img

By

Published : Dec 4, 2019, 7:00 PM IST

प्रधान सचिव विजयलक्ष्मी ने क्लास में पढ़ रहे बच्चों का हाल-चाल जाना. उन्होंने बच्चों से मिड-डे मिल के बारे में पूछा. मीडिया से बातचीत में विजयलक्ष्मी ने कहा कि बदहाल शिक्षा को हमलोगों को मिलकर ही बदलना होगा.

औचक निरीक्षण
औचक निरीक्षण

बेतिया: सूबे की शिक्षा व्यवस्था की हाल चाल लेने पशु एवं मत्स्य विभाग की प्रधान सचिव एन. विजयलक्ष्मी उज्जैन टोला पहुंची. यहां उन्होंने आंगनवाड़ी और एक स्कूल का औचक निरीक्षण किया. प्रधान सचिव विजयलक्ष्मी आंगनवाड़ी में पढ़ रहे बच्चों की हाजिरी चेक की. जहां बच्चों की कम संख्या होने पर उन्होंने टीचर से पूछताछ भी की.

bettiah
पढ़ाई करते बच्चे

'सबको मिलकर बढ़ाना होगा शिक्षा'
प्रधान सचिव विजयलक्ष्मी ने क्लास में पढ़ रहे बच्चों का हाल-चाल लिया. जहां उन्होंने बच्चों से मिड-डे मिल के बारे में पूछा. साथ ही उन्होंने बच्चों से कविता भी पूछा. मीडिया से बातचीत में विजयलक्ष्मी ने कहा कि बदहाल शिक्षा को हमलोगों को मिलकर बदलना होगा. उन्होंने कहा कि इसकी जवाबदेही हमलोगों को लेनी होगी. प्रधान सचिव ने ये भी कहा कि सरकार 'बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ' का नारा देती है. लेकिन, इसे सभी को मिलकर आगे ले जाना है.

bettiah
बच्चों का हाल चाल लेती प्रधान सचिव

जागरुकता का दिया संदेश
शिक्षा को लेकर जागरुकता फैलाने की बात पर प्रधान सचिव विजयलक्ष्मी ने कहा कि स्कूलों में अभी बच्चों की संख्या कम है. इसे बढ़ाने के लिए जागरुकता अभियान चलाना होगा. उन्होंने कहा कि स्कूलों में बच्चों की संख्या बढ़ाने के लिए शिक्षिकाओं को लोगों के घर जाकर पढ़ाई का महत्व समझाना होगा. इस बात पर शिक्षिकाओं ने सहमति दी.

देखिए वीडियो

आंगनवाड़ी का किया निरीक्षण
बता दें कि पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग की प्रधान सचिव सीएम नीतीश कुमार के जल जीवन हरियाली अभियान के तहत बेतिया पहुंची थीं. जहां उन्होंने आंगनवाड़ी और सरकारी स्कूलों का मुआयना किया. साथ ही कई निर्देश भी दिए.

बेतिया: सूबे की शिक्षा व्यवस्था की हाल चाल लेने पशु एवं मत्स्य विभाग की प्रधान सचिव एन. विजयलक्ष्मी उज्जैन टोला पहुंची. यहां उन्होंने आंगनवाड़ी और एक स्कूल का औचक निरीक्षण किया. प्रधान सचिव विजयलक्ष्मी आंगनवाड़ी में पढ़ रहे बच्चों की हाजिरी चेक की. जहां बच्चों की कम संख्या होने पर उन्होंने टीचर से पूछताछ भी की.

bettiah
पढ़ाई करते बच्चे

'सबको मिलकर बढ़ाना होगा शिक्षा'
प्रधान सचिव विजयलक्ष्मी ने क्लास में पढ़ रहे बच्चों का हाल-चाल लिया. जहां उन्होंने बच्चों से मिड-डे मिल के बारे में पूछा. साथ ही उन्होंने बच्चों से कविता भी पूछा. मीडिया से बातचीत में विजयलक्ष्मी ने कहा कि बदहाल शिक्षा को हमलोगों को मिलकर बदलना होगा. उन्होंने कहा कि इसकी जवाबदेही हमलोगों को लेनी होगी. प्रधान सचिव ने ये भी कहा कि सरकार 'बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ' का नारा देती है. लेकिन, इसे सभी को मिलकर आगे ले जाना है.

bettiah
बच्चों का हाल चाल लेती प्रधान सचिव

जागरुकता का दिया संदेश
शिक्षा को लेकर जागरुकता फैलाने की बात पर प्रधान सचिव विजयलक्ष्मी ने कहा कि स्कूलों में अभी बच्चों की संख्या कम है. इसे बढ़ाने के लिए जागरुकता अभियान चलाना होगा. उन्होंने कहा कि स्कूलों में बच्चों की संख्या बढ़ाने के लिए शिक्षिकाओं को लोगों के घर जाकर पढ़ाई का महत्व समझाना होगा. इस बात पर शिक्षिकाओं ने सहमति दी.

देखिए वीडियो

आंगनवाड़ी का किया निरीक्षण
बता दें कि पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग की प्रधान सचिव सीएम नीतीश कुमार के जल जीवन हरियाली अभियान के तहत बेतिया पहुंची थीं. जहां उन्होंने आंगनवाड़ी और सरकारी स्कूलों का मुआयना किया. साथ ही कई निर्देश भी दिए.

Intro:बेतिया: सुबे की बदहाल शिक्षा व्यवस्था की कहानी कोई नई नहीं है, बदहाल शिक्षा व्यवस्था का नजारा आए दिन सामने आता रहता है लेकिन इस बार बदहाल शिक्षा की तस्वीर सरकार के एक बड़े पदाधिकारी के सामने आ गई, जिसके बाद पदाधिकारी ने बदहाल शिक्षा व्यवस्था को ठीक करने का निर्देश दे दिया। जी हां सीएम के साथ जल जीवन हरियाली अभियान कार्यक्रम में बेतिया पहुंची पशु व मत्स्य विभाग की प्रधान सचिव एन. विजयलक्ष्मी ने शहर के एक विद्यालय व आंगनवाड़ी केंद्र का औचक निरीक्षण किया।


Body:लगभग एक दर्जन यात्रा कर चुके हैं नीतीश कुमार पश्चिमी चंपारण से एक और यात्रा पर हैं, अपने सभी यात्रायों की शुरुआत इस धरती से करने वाले नीतीश कुमार की इन यात्राओं के दौरान अगर कुछ बदला है तो वह है इन यात्राओं का नाम और साल, लेकिन अगर कुछ नहीं बदला तो वह है यहां की शिक्षा व्यवस्था, आलम यह है कि विद्यालय में पढ़ना के लिए शिक्षक नहीं है तो पढ़ने के लिए छात्र, कुछ ऐसा ही नजारा उस समय देखने को मिला जब शहर के उज्जैन टोला स्थित एक विद्यालय पर प्रधान सचिव एन. विजयलक्ष्मी औचक निरीक्षण करने पहुंची, जहां बच्चों की कम संख्या देखकर उन्होंने शिक्षकों को फटकार लगाई, साथ ही शिक्षकों से विद्यालय में बच्चों की कम उपस्थिति पर जवाब पूछा, मीडिया ने जब प्रधान सचिव से बदहाल शिक्षा व्यवस्था के बारे में पूछा तो उन्होंने इसकी जवाबदेही भी समाज के लोगों पर भी डाल दी, उन्होंने कहा कि सरकार बेटी पढ़ाओ बेटी बढ़ाओ का नारा देती है लेकिन इसे आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी हर किसी को लेनी चाहिए।

बाइट- एन.विजयलक्ष्मी, प्रधान सचिव, पशु व मत्स्य संसाधन विभाग

प्रधान सचिव ने विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्र के शिक्षकों को बच्चों की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया और साथ ही इसके लिए जागरूकता अभियान चलाने का भी निर्देश दिया है, प्रधान सचिव के आदेश को शिक्षकों ने भी हाथों हाथ लिया है और प्रधान सचिव के निर्देश पर बच्चों की संख्या बढ़ाने के लिए घर घर जाने की बात कही, जिससे कि बच्चों की संख्या बढ़े और अधिक से अधिक बच्चे स्कूल में पहुंचे, वही प्रधान सचिव के उन कारणों को भी तलाशने की बात कही कि किस वजह से बच्चे प्राइवेट स्कूलों में जा रहे हैं ।

बाइट- गायत्री,शिक्षिका
बाइट- संध्या , प्रधानाध्यापिका


Conclusion:बच्चों की संख्या बढ़ने का जो निर्देश प्रधान सचिव ने दिया है उसका कितना असर पड़ता है यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा, लेकिन इतना तो तय है कि भले ही उस स्कूलों में बच्चों की संख्या बढ़ जाए लेकिन जब तक शिक्षा की गुणवत्ता पर सरकार काम नहीं करेगी तब तक बच्चों की संख्या बढ़ाने का कोई फायदा नहीं होने वाला है।

पीटीसी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.