ETV Bharat / state

बेतिया में सागर पोखरा छठ घाट पर दिखने लगी छठ की छटा, नगर निगम में बनाये गए हैं 43 घाट - Chhath preparations in Bettiah

Chhath Preparations In Bettiah: बेतिया में महापर्व छठ की तैयारी युद्ध स्तर पर की जा रही है. नगर निगम ने 43 घाट बनाये गये हैं. संवेदन शील घाट पर SDRF की टीम की तैनाती की गई है. सुरक्षा के लिहाज से इस घाट पर सादे वर्दी में महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी है. पढ़ें पूरी खबर.

बेतिया में छठ की तैयारी
बेतिया में छठ की तैयारी
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 16, 2023, 5:48 PM IST

बेतिया में छठ की तैयारी

बेतिया: लोक आस्था का महापर्व को लेकर बेतिया के सबसे बड़े घाट सागर पोखरा पर जिला प्रशासन युद्ध स्तर पर तैयारी कर रही है. घाट पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. महिलाओं के लिए चेंजिग रूम बनाये गये है. संवेदन शील घाट होने के चलते यहां SDRF की टीम की तैनाती की गई है. सुरक्षा के लिहाज से इस घाट पर सादे वर्दी में महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती और घाट की बैरिकेडिंग की गई है.

43 घाट घाट सज-धज कर तैयार: पूजा के बाबत बेतिया में नगर निगम क्षेत्र में 43 घाट तैयार किए गए हैं. सागर पोखरा छठ घाट शहर का सबसे बड़ा घाट है. जिस पर पंद्रह वार्ड के हजारों की संख्या में छठव्रतियों भारी भीड़ देखने को मिलती है. घाटों पर लाइटिंग के साथ-साथ पार्किंग सहित तमाम व्यवस्थाएं की गई है. लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना जताई जा रही है.

बेतिया में छठ की तैयारी
बेतिया में छठ की तैयारी

"महापर्व छठ को लेकर विशेष तैयारी की गई है. साफ-सफाई सिर्फ घाट पर ही नहीं आने वाले रास्तो को भी सजाया जा रहा है. कमिटी का एक अलग से कंट्रोल रूम बनाये गये हैं. प्रशासन के द्वारा लगातार घाट की मॉनिटरिंग की जा रही है." -राहुल कुमार, अध्यक्ष, छठ कमिटी

"इस बार महापर्व छठ विशेष होगा .सभी छठ व्रतियों के लिए विशेष इंतजाम किये गए हैं. दो दिन के लिए घाट पर नौकायन बन्द रहेगा. घाट पर चेंजिग रूम बनाए गये हैं. संवेदन शील घाट होने के चलते यहां SDRF की टीम की तैनाती की गई है." -राजकुमार, सचिव

बेतिया में छठ की तैयारी
बेतिया में छठ की तैयारी

जिला प्रशासन कर रहा मॉनिटरिंग: छठ पर्व को लेकर खुद बेतिया डीएम दिनेश कुमार राय, एसपी अमरकेश डी ने शहर के प्रत्येक छठ घाटों का निरीक्षण कर रहें हैं. अति संवेदनशील छठ घाटों को चिह्नित कर बैरिकेडिंग करने का निर्देश दिया गया. घाट पर लाइटिंग के लिए विशेष सुविधा देने का निर्देश दिये हैं.

ये भी पढ़ें:

Chhath Puja 2023: यहां न तो कोई मुस्लिम है और ना ही कोई हिंदू, हर कोई मसौढ़ी सूर्य मंदिर छठ घाट की सफाई करने में जुटे

नगर परिषद अध्यक्ष ने छठ घाट का किया निरीक्षण, कहा- इस बार भी धूमधाम से मनेगा पर्व

Chhath Puja 2023 : कौन कहता है छठ सिर्फ हिन्दुओं का पर्व है, मुस्लिम महिलाओं की आस्था और समर्पण देख आप भी हो जाएंगे मुग्ध

Chhath Puja 2023 : पटना में दिखने लगी है छठ की छटा, चार दिवसीय महापर्व को लेकर सज-धज कर तैयार हुआ घाट

बेतिया में छठ की तैयारी

बेतिया: लोक आस्था का महापर्व को लेकर बेतिया के सबसे बड़े घाट सागर पोखरा पर जिला प्रशासन युद्ध स्तर पर तैयारी कर रही है. घाट पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. महिलाओं के लिए चेंजिग रूम बनाये गये है. संवेदन शील घाट होने के चलते यहां SDRF की टीम की तैनाती की गई है. सुरक्षा के लिहाज से इस घाट पर सादे वर्दी में महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती और घाट की बैरिकेडिंग की गई है.

43 घाट घाट सज-धज कर तैयार: पूजा के बाबत बेतिया में नगर निगम क्षेत्र में 43 घाट तैयार किए गए हैं. सागर पोखरा छठ घाट शहर का सबसे बड़ा घाट है. जिस पर पंद्रह वार्ड के हजारों की संख्या में छठव्रतियों भारी भीड़ देखने को मिलती है. घाटों पर लाइटिंग के साथ-साथ पार्किंग सहित तमाम व्यवस्थाएं की गई है. लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना जताई जा रही है.

बेतिया में छठ की तैयारी
बेतिया में छठ की तैयारी

"महापर्व छठ को लेकर विशेष तैयारी की गई है. साफ-सफाई सिर्फ घाट पर ही नहीं आने वाले रास्तो को भी सजाया जा रहा है. कमिटी का एक अलग से कंट्रोल रूम बनाये गये हैं. प्रशासन के द्वारा लगातार घाट की मॉनिटरिंग की जा रही है." -राहुल कुमार, अध्यक्ष, छठ कमिटी

"इस बार महापर्व छठ विशेष होगा .सभी छठ व्रतियों के लिए विशेष इंतजाम किये गए हैं. दो दिन के लिए घाट पर नौकायन बन्द रहेगा. घाट पर चेंजिग रूम बनाए गये हैं. संवेदन शील घाट होने के चलते यहां SDRF की टीम की तैनाती की गई है." -राजकुमार, सचिव

बेतिया में छठ की तैयारी
बेतिया में छठ की तैयारी

जिला प्रशासन कर रहा मॉनिटरिंग: छठ पर्व को लेकर खुद बेतिया डीएम दिनेश कुमार राय, एसपी अमरकेश डी ने शहर के प्रत्येक छठ घाटों का निरीक्षण कर रहें हैं. अति संवेदनशील छठ घाटों को चिह्नित कर बैरिकेडिंग करने का निर्देश दिया गया. घाट पर लाइटिंग के लिए विशेष सुविधा देने का निर्देश दिये हैं.

ये भी पढ़ें:

Chhath Puja 2023: यहां न तो कोई मुस्लिम है और ना ही कोई हिंदू, हर कोई मसौढ़ी सूर्य मंदिर छठ घाट की सफाई करने में जुटे

नगर परिषद अध्यक्ष ने छठ घाट का किया निरीक्षण, कहा- इस बार भी धूमधाम से मनेगा पर्व

Chhath Puja 2023 : कौन कहता है छठ सिर्फ हिन्दुओं का पर्व है, मुस्लिम महिलाओं की आस्था और समर्पण देख आप भी हो जाएंगे मुग्ध

Chhath Puja 2023 : पटना में दिखने लगी है छठ की छटा, चार दिवसीय महापर्व को लेकर सज-धज कर तैयार हुआ घाट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.