ETV Bharat / state

Bettiah Crime News: दहेज के लिए गर्भवती महिला की हत्या, शव घर पर छोड़कर फरार हुए ससुराल वाले - murder for dowry in Bettiah

तीन महीने पहले परिजनों ने धूमधाम से अपनी बेटी की शादी की थी. लेकिन दहेज दानवों ने विवाहिता की हत्या कर दी. महिला दो माह की गर्भवती थी.

Bettiah Crime News
Bettiah Crime News
author img

By

Published : May 26, 2023, 1:57 PM IST

गर्भवती की ससुराल में हत्या

बेतिया: बिहार के बेतिया में 2 माह की गर्भवती की ससुराल में हत्या कर दी गई है और घर छोड़कर ससुराल के सभी लोग फरार हो चुके हैं. नवविवाहित की तीन महीने पहले धूमधाम से शादी हुई थी. हत्या का कारण दहेज बताया जा रहा है. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया है.

पढ़ें- Purnea News: 'मेरी बिटिया और उसके कोख में पल रहे बच्चे को मार डाला.. हत्यारों को भी मारा जाए', पिता की गुहार

ससुराल वालों पर गर्भवती महिला की हत्या का आरोप: घटना जिले जगदीशपुर ओपी थाना क्षेत्र के जमुनिया गांव की है, जहां 2 माह की गर्भवती की ससुराल में हत्या कर दी. बताया जा रहा हैं कि पूर्वी चंपारण जिले के सगौली थाना क्षेत्र अंतर्गत बहरूपिया दानी टोला निवासी इम्तियाज मियां ने अपनी बेटी अनारसा खातून की शादी जगदीशपुर ओपी थाना क्षेत्र के जमुनिया गांव निवासी नसीर आलम के साथ 18 फरवरी 2023 में की थी. शादी के बाद से ही विवाहिता को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा. मृतका के परिजनों का कहना है कि मेरी बेटी के ससुर के द्वारा फोन पर बताया गया कि बेटी की तबीयत खराब है. जब हम लोग अपनी बेटी के ससुराल पहुंचे तो उसका शव कमरे में पड़ा हुआ था और ससुराल के सभी लोग घर छोड़कर फरार थे.

"मेरी बेटी 2 माह की गर्भवती भी थी. ससुराल वालों के द्वारा दहेज के लिए उसकी हत्या कर दी गई है."- मृतका के पिता

"तीन महीने पहले यथासंभव शादी की गई थी. वाशिंग मशीन, सोने के चेन की डिमांड की जा रही थी. हमें ससुराल वालों ने फोन पर बताया था कि बहन की तबीयत खराब है और अस्पताल लेकर जा रहे हैं. जब हम आए तो पाया कि उसकी लाश पड़ी है और घर पर कोई मौजूद नहीं था."- मृतका का भाई

परिजनों ने दिया आवेदन: जगदीशपुर थानाध्यक्ष राजू मिश्रा ने बताया कि मृतका के परिजनों के द्वारा आवेदन दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. फिलहाल ससुराल वालों की तलाश में पुलिस जुटी है. लेकिन दहेज की बलि वेदी पर बेटियों की कुर्बानी का सिलसिला नहीं रुक पा रहा है. एक और विवाहिता की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है.

"परिजनों ने आवेदन दिया है. पुलिस कार्रवाई कर रही है. गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है."- राजू मिश्रा,जगदीशपुर थानाध्यक्ष


गर्भवती की ससुराल में हत्या

बेतिया: बिहार के बेतिया में 2 माह की गर्भवती की ससुराल में हत्या कर दी गई है और घर छोड़कर ससुराल के सभी लोग फरार हो चुके हैं. नवविवाहित की तीन महीने पहले धूमधाम से शादी हुई थी. हत्या का कारण दहेज बताया जा रहा है. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया है.

पढ़ें- Purnea News: 'मेरी बिटिया और उसके कोख में पल रहे बच्चे को मार डाला.. हत्यारों को भी मारा जाए', पिता की गुहार

ससुराल वालों पर गर्भवती महिला की हत्या का आरोप: घटना जिले जगदीशपुर ओपी थाना क्षेत्र के जमुनिया गांव की है, जहां 2 माह की गर्भवती की ससुराल में हत्या कर दी. बताया जा रहा हैं कि पूर्वी चंपारण जिले के सगौली थाना क्षेत्र अंतर्गत बहरूपिया दानी टोला निवासी इम्तियाज मियां ने अपनी बेटी अनारसा खातून की शादी जगदीशपुर ओपी थाना क्षेत्र के जमुनिया गांव निवासी नसीर आलम के साथ 18 फरवरी 2023 में की थी. शादी के बाद से ही विवाहिता को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा. मृतका के परिजनों का कहना है कि मेरी बेटी के ससुर के द्वारा फोन पर बताया गया कि बेटी की तबीयत खराब है. जब हम लोग अपनी बेटी के ससुराल पहुंचे तो उसका शव कमरे में पड़ा हुआ था और ससुराल के सभी लोग घर छोड़कर फरार थे.

"मेरी बेटी 2 माह की गर्भवती भी थी. ससुराल वालों के द्वारा दहेज के लिए उसकी हत्या कर दी गई है."- मृतका के पिता

"तीन महीने पहले यथासंभव शादी की गई थी. वाशिंग मशीन, सोने के चेन की डिमांड की जा रही थी. हमें ससुराल वालों ने फोन पर बताया था कि बहन की तबीयत खराब है और अस्पताल लेकर जा रहे हैं. जब हम आए तो पाया कि उसकी लाश पड़ी है और घर पर कोई मौजूद नहीं था."- मृतका का भाई

परिजनों ने दिया आवेदन: जगदीशपुर थानाध्यक्ष राजू मिश्रा ने बताया कि मृतका के परिजनों के द्वारा आवेदन दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. फिलहाल ससुराल वालों की तलाश में पुलिस जुटी है. लेकिन दहेज की बलि वेदी पर बेटियों की कुर्बानी का सिलसिला नहीं रुक पा रहा है. एक और विवाहिता की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है.

"परिजनों ने आवेदन दिया है. पुलिस कार्रवाई कर रही है. गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है."- राजू मिश्रा,जगदीशपुर थानाध्यक्ष


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.