पश्चिमी चंपारण (चनपटिया): कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए सरकार ने 15 मई तक लॉकडाउन लगा दिया है. लॉकडाउन से गरीबों और असहायों के लिए रोटी का संकट खड़ा हो गया है. ऐसे में नगर पंचायत द्वारा संचालित सामुदायिक किचन लोगों के बीच एक उम्मीद है. जहां गरीबों को भोजन मिल रहा है.
ये भी पढ़ें- आसान नहीं है सिस्टम से लड़ाई! पप्पू यादव पर हो गई कार्रवाई, अब तेज प्रताप की बारी?
बता दें कि सरकार के आदेश पर चनपटिया नगर पंचायत की तरफ से गणेश प्रसाद हाई स्कूल में सामुदायिक किचन संचालित किया जा रहा है. जहां सुबह और शाम दोनों समय तकरीबन 100 लोगों को भोजन कराया जा रहा है.