पश्चिम चंपारण: बगहा में प्रेम प्रसंग (Love Affair News West Champaran) के मामले में ग्रामीणों ने एक एएसआई को पकड़कर बुरी तरह से पीटा. इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने घंटों एएसआई को बंधक बनाए रखा. दरअसल मुंगेर में पदस्थापित उक्त पुलिसकर्मी अपनी महिला मित्र से मिलने पहुंचे थे. इस बात की जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को मिली, उन्होंने इसका विरोध शुरू कर दिया.
यह भी पढ़ें- VIRAL VIDEO: जुआरियों ने एएसआई को पोल से बांधकर पीटा
मामला चिउटाहां थाना क्षेत्र के बैरागी सोनबरसा का है. बताया जाता है कि शिव शंकर सिंह यादव वर्ष 2011-12 में चिउटाहां थाना में एएसआई के पद पर कार्यरत थे. जिसके बाद कई जगहों से ट्रांसफर होने के बाद इनका ट्रांसफर पटना के विशेष शाखा में किया गया. अब शिव शंकर सिंह मुंगेर की विशेष शाखा में तैनात हैं.
यह भी पढ़ें- DJ की धुन पर मूर्ति विसर्जन कर लौट रही थी युवाओं की भीड़, थानेदार ने रोका तो मार दी गोली
बताया जा रहा है कि, जब शिव शंकर सिंह यादव चिउटाहां थाना में थे, उस समय सोनबरसा गांव की एक महिला से उनका प्रेम प्रसंग चल रहा था. उस महिला मित्र से मिलने के लिए एएसआई हमेशा आया करते थे. मंगलवार को भी एएसआई अपनी महिला मित्र से मिलने आए थे.
यह भी पढ़ें- मसौढ़ी में मतगणना केंद्र पर पुलिस ने भांजी लाठी, समर्थकों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा
एएसआई शिव शंकर सिंह के महिला से मिलने आने की बात गांव वालों को नागवार गुजरी.जैसे ही एएसआई गांव पहुंचे ग्रामीणों ने उन्हें पकड़ लिया. ग्रामीणों द्वारा पकड़े जाने के बाद शिव शंकर सिंह वर्दी का रौब दिखाने लगे. जिसके बाद गांव वालों व एएसआई में तू-तू मैं-मैं शुरू हो गई.
मामला धीरे-धीरे तूल पकड़ने लगा. ग्रामीणों और एएसआई के बीच काफी देर तक तीखी नोंक-झोंक हुई. कुछ देर के बाद ग्रामीणों ने एएसआई को बंधक बना लिया और जमकर उसकी पिटाई भी कर डाली. हालांकि सूचना मिलते ही चिउटाहां थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया. पुलिस एएसआई को अपने साथ थाने लेकर चली गई.
ग्रामीणों का कहना है कि, जब उक्त एएसआई चिउटाहां में पदस्थापित थे तो, उस दौरान महिला के घर से दूध लिया करता था. जिसके बाद महिला के यहां से परिवारिक संबंध हो गया और दोनों परिवार का आना जाना लगा रहता था. रामनगर एसडीपीओ सत्यनारायण राम ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है, जांच कराई जा रही है.
"वीडियो की जांच की जाएगी. मामले की जांच हो रही है. किन परिस्थितियों में एएसआई गांव में गए थे, उसकी भी जांच की जाएगी. जहां वे पदस्थापित हैं, वहां के वरीय पुलिस पदाधिकारियों को भी प्रतिवेदन दिया जाएगा."- सत्यनारायण राम, एसडीपीओ, रामनगर
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP